·
पुलिस टीम द्वारा
चार दिन के अंदर घटना का खुलासा कर, चोर को काकीनाडा
अंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार
·
होटल पुष्कर से
चुराये लगभग एक करोड़ रुपये कीमत के दो किलो से अधिक के सोने के आभूषण बरामद।
·
फेक आई डी व गलत
मोबाईल नम्बर देकर होटल पुष्कर मे रुका था शातिर चोर ।
·
होटल में रहते हुए
बनवा ली थी होटल के रूम की डुप्लीकेट चाबी ।
·
करीब 20 दिन रुककर करता रहा बड़ी मछली का इन्तजार, मोका लगते ही उडाया माल ।
इन्दौर दिनांक 11
जनवरी 2020 - पुलिस थाना सराफा पर दिनांक 06.01.20 को फरियादी सराफा व्यापारी सुरेन्द्र पाल सिंह पिता जसवंत सिंह
उम्र 39 साल नि. 4023 गली न. 05 कोटबाबा दीपसिह अमृतसर पंजाब द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें
बताया कि मैं सोने चाँदी के ज्वैलरी के आर्डर व डिलेवरी का काम करता है। मैं सराफा
के व्यापारियो को सोने की ज्वैलरी की डिलेवरी करने व आर्डर लेने के लिये दिनांक 03.01.20 को भतीजे जशनप्रीत के साथ इन्दौर आया था तथा मै राजबाडा के पास
होटल पुष्कर के कमरा न. 302 मे ठहरा था तथा मैने काले रंग के बैग में प्लास्टिक व गत्ते के तीन
डिब्बो मे सोने की ज्वैलरी जिसमे गले के हार व पेडल, हाथ के कंगन, कान के झुमके व
अगुठियाँ कमरे में ही रखे थे। दिनांक 04.01.20 को रात्रि करीब 09.30 बजे फरियादी अपना
बैग कमरे मे ही रखकर ताला लगाकर अपने भतीजे के साथ खाना खाने के लिये बाहर चला गया
था तथा रात्रि करीब 12.00 बजे वापस आकर सो गया अगले दिन दिनांक 05.01.2020 अपना बैग चेक करने पर उसमे रखे सोने चांदी के आभूषण नही थे।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सराफा पर अपराध क्र 01/20 धारा 457, 308 का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के
निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश
गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन
में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री डी के तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी श्री आर एन
एस भदौरिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू
कि गई जिसमें प्रारंभिक जांच मे पता चला कि होटल पुष्कर मे ही के पास वाले कमरा न 305 मे ठहरा व्यक्ति
बिना चेक आउट किये उसी रात दिनांक 04.01.20 को रात्री 10.00 बजे चला गया है।
उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा होटल पुष्कर में पहचान पत्र के रूप मे दिये गये आधार
कार्ड व मो न के आधार पर संदेही का नाम पी. वेकटरमन सामने आया। उक्त व्यक्ति के
रूम न 305 को खुलवाकर देखा गया तो उसमे संदिग्ध के दैनिक उपयोग के समान के
साथ साथ फरियादी के सोने के आभुषण रखने का एक खाली डिब्बा मिला तथा कमरे की चाबिया
मिली। जिससे संदेह पुष्ट होने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के संबंध मे जानकारी लेने
पर पाया कि संदेही द्वारा होटल मे जमा कराई गई आई डी आधार कार्ड व मो न गलत है।
तत्पश्चात् होटल के कर्मचारियों से पुछताछ की गई तथा आसपास के सीसीटीवी फुटैज चेक
किये गये। आसपास के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर संदिग्ध व्यक्ति के
द्वारा राजबाडा के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से दिनांक 03.01.2020 को संदेही द्वारा अपने एटीएम कार्ड से नगदी रूपयो का ट्रांजेक्शन
करना पाया गया। तब उक्त ट्रांजेक्शन का डिटेल बैंक से प्राप्त की गई जिसमे संदेही
द्वारा उपयोग किये गया एटीएम खाता न. सेन्ट्रल बैंक काकीनाडा आंध्रप्रदेश का किसी
महिला पिंनती सरस्वती के नाम का पाया गया तथा मोबाईल नंबर प्राप्त हुआ।
उक्त आधार पर मोबाईल से तकनीकी जाँच
के आधार पर तथा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सराफा श्री आर एन
एस भदौरिया के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तत्काल दिनांक 06.01.2020 को काकीनाडा आंध्रप्रदेश रवाना की गई। लगातार तीन दिन यात्रा करते
हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.01.20
को रात्रि 10.00 बजे काकीनाडा पहुची
तथा स्थानीय पुलिस की मदद से संदेही के प्राप्त पतो पर तलाश की गई किन्तु संदेही
के उक्त पतो पर किराये से रहना पाया गया तथा वर्तमान मे कहाँ निवास कर रहा है इसकी
जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। किन्तु संदेही के फोटो आसपास दिखाने से यह तस्दीक
हुई कि संदेही व्यक्ति पी वेकंटरमन न होते हुए रमेश बाबू नाम का व्यक्ति है तथा
दिये पतो पर परिवार के साथ किराये से रहता था। पुलिस टीम ने संदेही रमेश बाबू के
संपर्क वाले व्यक्तियो को बुलाकर पूछताछ की गई किन्तु उसका वर्तमान पता किसी को भी
मालूम नही था।
उक्त क्षेत्र में रात्रि मे ही स्थानीय पुलिस की मदद से सर्चिंग व
पतारशी की गई तो उसी क्षेत्र में विवेकानंद कालोनी में एक मल्टी के नीचे एक
एवियेटर स्कूटर क्र. एपी 05/डीजी 4202 खडा मिला। जिसका आंध्रप्रदेश ट्रांसपोर्ट से पता निकालते पर
पिन्नती कल्याणी पिता रमेशबाबू के नाम से रजिस्टर्ड होना पाई गई। इससे यह
सुनिश्चित हआ कि संदेही इसी मल्टी मे कही निवास कर रहा है। तब मल्टी मे तलाश करते
तस्दीक होने पर फ्लेट न. 4-10/33 विवेकानंद नगर बलासपकला रोड़ काकीनाडा पर पुलिस टीम पहुची व सुबह
करीब 05.30 बजे दरवाजा खटखटाया, किन्तु अन्दर से कोई जबाब नही मिला।
तब करीब एक घण्टे लगातार प्रयास करते अन्दर से एक महिला द्वारा दरवाजा खोला गया।
काफी मशक्कत व समझाईस के बाद पुलिस द्वारा अन्दर जाकर रमेश बाबू नामक व्यक्ति को
पकड़ा गया। जिसे तत्काल पहचानने पर पूछताछ की गई तब आरोपी रमेश बाबू पिता
स्वामीनाथन नायडू उम 52 साल नि. 17-एस-11-7 ए रेवेन्यू कॉलोनी समामूर्ति काकीनाडा आन्ध्रप्रदेश हाल मु . 4-10/33 विवेकानंद नगर
बलासपकला रोड़ काकीनाडा आन्ध्रप्रदेश द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किये गये
समस्त सोने के आभूषण घर के अन्दर से अलमारी से निकालकर बरामद कराये गये। जो उक्त
सोने के आभूषण जिसमे हार कुल - 18
नग , व सोने के मोती के हार-10 नग, चूडी 13 जोडी, मगलसूत्र - 31 नग, कान के टॉप्स - 23 जोड, मोती लगे सोने के
कान के टॉप्स - 27 जोड, अंगूठी - 3 नग, पेंडल - 02 नग, बंदा - 01 नग समस्त सोने के आभुषण वजनी करीबन 2 किलो 280 ग्राम कीमती करीब 01 करोड़ रूपये के
बरामद किये गये। बरामद आभूषण व गिरफ्तार आरोपी रमेश बाबू को लेकर पुलिस टीम संबधित
थाना 3 टाउन काकीनाडा पहची तथा ट्रांजिट रिमाण्ड फार्म तैयार कर आरोपी को
संबधित न्यायालय में प्रस्तुत कर दिनांक 11.01.2020 तक का ट्रांजिट
रिमाण्ड प्राप्त कर इन्दौर लाया गया।
पुलिस टीम द्वारा बहुत ही सूझबूझ व व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते
हुए उक्त अपराध मे घटना के मात्र चार दिन के अन्दर शत - प्रतिशत बरामदगी व आरोपी
को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक
अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोत द्वारा काकीनाडा मे स्थानीय पुलिस से मदद कराई गई
तथा थाना प्रभारी सराफा निरी. श्री आर एन एस भदौरिया, उनि. बी एस
सुनेरिया, सउनि. एस बी एस कुशवाह, प्रआर . 2833 नरेन्द्र कुशवाह, आर . 2828 बलराम, आर. 3614 दीपक, आर . 3611 रोहित, आर . 2323 सुभाष व नगर पुलिस
अधीक्षक कार्यालय सराफा में पदस्थ आर. भूपेन्द्र पुरोहित की सराहनीय भूमिका रही।
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा उक्त पुलिस टीम द्वारा किये गये
सराहनीय कार्य के लिये रूपये 20,000
के पारितोषिक देने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment