इन्दौर-दिनांक
11 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10
जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 जनवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
02
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी एवं 137
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10
जनवरी 2019 को 08 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी एवं 137
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 0.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 250 बडी ग्वालटोली निवासी लल्ला उर्फ विनय
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 380 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 19.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबा के पीछे सुलभ शौचालय
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मनोज पिता
पुरनलाल, लालु पिता भोगीराम, श्रीराम पिता पुरूषोत्तम लोधी, राजकुमार
पिता परमानंद अहिरवार, पप्पु पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से राम मंदिर नाले के पास इन्दौर
से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, विनोबा नगर निवासी सुनिल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से परदेशीपुरा चैराहा में से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 173 आदर्श बिजासन नगर निवासी संजय को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3360 रूपयें कीमत की 48
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से पुराने आरटीओ आॅफिस भवन के पास
में से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 163 लाल बहादुर
शास्त्री नगर निवासी प्रदीप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 14.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से बस स्टेशन मंहु में से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मध्यभारत अस्पताल के पास मंहु निवासी रवि परिहार को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3360 रूपयें कीमत की 2200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर से यशवंत टी चैराहा गणेश मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 67 धारनाका श्रीकृष्ण कालोनी निवासी विजय
और पिपल्याहाना चमार मोहल्ला निवासी सुनील को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 12.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से चंदवाला रोड नाले के पास चदंन
नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, 211 सुदंर नगर
निवासी तुषार उर्फ सोनु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 12.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से बस स्टेंड मंहु से अवैध रूप से
हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, 2727 यादव मोहल्ला मंहु निवासी दीपक पिता
प्यारेलाल सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment