इन्दौर-दिनांक
29 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28
जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 जनवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 135 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
19
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 30
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी एवं 146
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28
जनवरी 2020 को 07 गैर
जमानती 42 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआॅ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से बिजली के खंम्बे के
नीचे कर्बला मैदान खजराना एंव स्टार चैराहे
इन्दौर से ताश पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते हुये
मिले, सरफराज, हुसैन, सलमान, शाहरूख, इम्तियार,
इलियाज
तथा विक्की, अर्जन,रवि, चंदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5800
रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से इन्दौर से सट्टे
गतिविधियो मे लिप्त मिलें 289 बजरंग नगर इन्दौर निवासी सुमित पिता
बनारसी दास, 3/3 ओल्ड पलासिया इन्दौर निवासी धीरज पिता राजाराम,
336
शिवाजी नगर इन्दौर निवासी रूपाली ओझा पिता उमाशंकर ओझा, 84 रविदास नगर
इन्दौर निवासी शुभम पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी तथा 18/4 सोलंकी नगर
निवासी नितिन पिता कैलाश रसेने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व
सट्टे उपकरणं जप्त किये गये।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों 21ः30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
भण्डारी पुल के नीचे एम.आर.-4 रोड इन्दौर के पास से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 795 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी कालू
डागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से ताश पत्तों के
व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते मिलें, 149/3 जूना रिसाला
इन्दौर निवासी नासिरउघ्दीन तथा 123 सिकन्दराबाद कालोनी इन्दोैर निवासी
मोहम्मद हाफिज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत
विभिन्न स्थानो से शराब बेचतें/ले जाते मिले, 42 बाबा की बाग खजराना निवासी युनुस पटेल, आजाद
पटेल का मकान जकरिया कालोनी खजराना इन्दौर निवासी सलीम शाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 02ः20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, 43/3 सत्यसाई बाग बाणगंगा इन्दौर के निवासी
ब्रजमोहन साहू पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400
रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 17ः10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
तेजाजी
नगर बायपास रोड इन्दौर निवासी राजेश कुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, बाडी मोहल्ला
राऊ निवासी अनिता बाई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 12ः20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुर्दाखेडी रोड सुरेश की किराना की
दुकान के सामने इन्दौर के पास अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, गुर्दाखेडी रोड हातोद निवासी श्याम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 23ः40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, जय जगत कालोनी गेट के पास इन्दौर 136
रामानंद नगर निवासी, धर्मेन्द्र -114 व्दारकापुरी
निवासी, सुनील को पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 16ः30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, ग्राम नंदगाॅव इन्दौर निवासी नंदगाॅव मानपुर
इन्दौर कैलाश पिता जोहरिया डावर को पकडा गया। प,ुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 09 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडौली होज फाॅटा पुलिया के पास से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, गा्रम बडौली होज इन्दौर निवासी यशवन्त पिता
बाबूलाल बागरी ओर खटवाटी रोड देपालपुर निवासी ग्राम धनिया देपालपुर रामकिशोर पिता
बापुसिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800
रूपय 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 18ः40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग मांगलिया के पास
सांवेर रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम गंगाघाटी
मांगलिया इन्दौर निवासी विक्की पिता भगवानदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से रूपये 1080 की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 15.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास भोजपुर कालोनी
बेटमा एवं सगड़ौद चैराहा शिवगढ़ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, धर्मकंुज
कालोनी बेटमा निवासी हैदर तथा ग्राम शिवगढ़ निवासी राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 25350 रूपयें कीमत की 368
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 11ः20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा राऊ से अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 71 केट रोड़ गुरूकुल कालोनी राऊ इंदौर
निवासी सुरेश पिता गंगाधर केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
संतूर जप्त किया गया।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कोें 12.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास गाड़ी अड्डा से
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 150 जबरन कालोनी
मरीमाता का बगीचा इंदौर निवासी प्रशांत पिता सुभाष वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कोें 23.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के सामने मूसाखेड़ी से अवैध
रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 219 इंद्रा एकता
नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कोें 22.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ा मदरसा के पास खजराना से अवैध
रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 102 इशाक कालोनी
खजराना इंदौर निवासी शादाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 23.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेण्ड के पास कनाड़िया
बायपास एवं मानवता नगर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 121
एफएच स्कीम नं. 54 इंदौर निवासी यश बंसल तथा 68
सुंदर नगर इंदौर निवासी रजत विजयवर्गीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों
से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 5 सर्वहारा नगर
इंदौर निवासी नागेश, कुंदन पिता सुरेश खरोसिया तथा गली नंबर 4
गणेश कालोनी हीरा नगर इंदौर निवासी अंकुश पिता विष्णु राठौर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment