Sunday, December 15, 2019

एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत थाना चंदन नगर ने पकड़ा हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाला गिरोह


·        
·        अवैध देशी पिस्टल लेकर घूमते सात आरोपी चंदन नगर पुलिस की गिरफ्त में ।
·        आरोपियों से चार देशी पिस्टल व 7 कारतूस बरामद

इंदौर - दिनांक 15 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा इंदौर शहर में माफिया व संगठित गिरोह की धरपकड़ हेतु अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था
इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुए दिनांक 14-12-2019 को थाना चंदन नगर पर चार अलग अलग जगह से अवैध हथियारों के संबंध में एक गिरोह के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुईं । सूचना पर विश्वास कर चंदन नगर पुलिस द्वारा चार अलग अलग टीम गठित की गई और मुखबिर द्वारा बताए स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमे सात आरोपियों से कुल चार पिस्टल व 7 कारतूस बरामद किए गए हैं ।
        आरोपी मोहम्मद फारुख पिता सिराजुद्दीन निवासी चंदन नगर से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व दो जिंदा कारतूस, आरोपी समीर उर्फ चीना पिता मोइनुद्दीन निवासी अमवाला रोड चंदन नगर व अरशद पिता शहजाद निवासी बेटमा इंदौर से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस, आरोपी शाहबाज खान पिता एजाज एहमद निवासी सादलपुर धार से  एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व एक जिंदा कारतूस, आरोपी सिद्दीक पिता साबिर खान निवासी हाताई मोहल्ला सादलपुर व समीर खान पिता अय्यूब खान निवासी दंगोठा बगदून जिला धार से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं । 
            आरोपी समीर उर्फ चीना पिता मोइनुद्दीन के खिलाफ पूर्व में थाना सराफा इंदौर में एक प्रकरण दर्ज है तथा आरोपी शाहबाज खान पिता एजाज एहमद के खिलाफ भी पूर्व में दो चोरी व एक हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज है
            उक्त आरोपियों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर मय जप्ती माल के थाने लाकर बन्द हवालात किया गया । आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं आरोपियों से अन्य अपराध आदि के संबंध में  पूछताछ जारी है ।
            आरोपियों को पकड़ने व कार्यवाही करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदननगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर व उनकी  टीम की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment