इन्दौर-दिनांक
05 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04
दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 05 दिसंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 137
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
30
आदतन व 46 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन व 46
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 150
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04
दिसंबर 2019 को 02 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 150
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिले, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को 11.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास मजदुर चौक से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हंसराज पिता
गोवरीलाल, सत्यनारायण पिता पिराजी चौहान, नरेंद्र पिता
राजाराम लोधी, परशुराम पिता गायकुवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को 19.20
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया रोड खजराना से सट्टे की गतिविधियो ंमे
लिप्त मिलें, 332 इशाक कालोनी खजराना निवासी वसीम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 370
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थानाद्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को 14.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रद्धा सबुरी चौराहा से सट्टे की
गतिविधियो ंमे लिप्त मिलें, श्रद्धा सबुरी कालोनी निवासी धन्ना
उर्फ धनराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 800 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास और भमौरी प्लाजा के पास सडक
पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 567 बजरंग नगर गीता
बाबरी के पास निवासी अमित और 463 फोनेक्स सिटी थाना लसुडिया निवासी
लोकेश पिता गोपाल प्रसाद जायसवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 41
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को 09.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 341 के सामनें चमार
मोहल्ला से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुएमिलें, 349 चमार मोहल्ला
खजराना निवासी श्यामु बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर एम 04 रोड गणेश मंदिर के पास राजकुमार सब्जी
मंडी और भंडारी ब्रिज के पास एमआर 04 रोड पर से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, 110 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी पकंज उर्फ टिल्लु और 40
रूस्तम का बगीचा निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सुकलिया गांव इन्दौर निवासी संगीताबाई
पति स्व सुनील चौहान और कविताबाई पति शेखर और सुभाष पिता चेनालाल डोरिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिसथाना
हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को 15.85 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर न्याय नगर पुलिस के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 57 स्वास्थ नगर सुखलिया निवासी तनु पिता चंद्रकांत निवासी दिनेश उर्फ
बब्लु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास शिवकंठ नगर और दीपमाला ढाबे के पास
मजदुर चौक से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिवकंठ नगर
हनुमान मंदिर के पास निवासी कालू उर्फ विशाल और गांव नई बारोली निवासी दारासिंह
पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास अर्जुनपुरा मल्टी के पास और जीएनटी गेट
के पास धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जीराबाद गंधवानी
जिला धार निवासी भूरा उर्फ कालू सिंह देव और ग्राम खरबडी जिला बस्ती थाना गंधवानी
निवासी कमल पिता नरसिंहधारवें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment