Monday, December 9, 2019

घर का रास्ता भटकी 03 साल की बच्ची, डायल-100 स्टाफ ने ढूंढकर परिजनों से मिलवाया



इंदौर - दिनांक 9 दिसंबर 2019-    डायल-100  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में आज दिनांक 09-12-19 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना विजय नगर क्षेत्र अंतर्गत अनिल नगर  के पास एक  03 साल की बच्ची मिली  है , जो अपने परिजनों से बिछड़ गयी है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना विजय नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी को भेजा गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्ची  को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्ची  के परिजनों की तलाश शुरू की ।
प्राप्त जानकारी अनुसार 03 वर्षीय बच्ची खेलते हुये रास्ता भटक कर घर से दूर चली गयी थी । सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक अतुल शर्मा, पायलट सचिन पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा आस पास के क्षेत्र मे बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की । परिजनों की जानकारी मिलने पर सकुशल बच्ची को माँ के सुपुर्द किया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ की तत्परता तथा प्रयास के कारण मासूम बच्ची सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच पायी ।

No comments:

Post a Comment