·
सती टेकरी बायपास रोड पर हथियारों से
लैस होकर बना रहे थे पेट्रोल पंप लूटने की योजना, पुलिस
द्वारा घेराबंदी कर मौके पर से 06 आरोपियों को
किया गिरफ्तार।
·
आरोपियों के कब्जे से रिवाल्वर, चाकू, लोहे
के सरिये व डन्डे बरामद।
इन्दौर
दिनांक 21 नवबंर 2019 - पुलिस थाना राजेंद्र नगर
क्षेत्रांतर्गत दिनांक 19.11.19 को तेजपुर गडबडी मल्टी में आरोपीगण
लक्की, सोनू काला, गिरीश उर्फ पण्डित व सोनू सोलंकी व
उसके दो अन्य साथी द्वारा फरियादी दिनेश तथा मुकुन्द से अडीबाजी कर अवैध रूप से
रूपयों की मांग की गई तथा नही देने पर मारपीट कर चोटे पहुंचाई थी। जिसमे फरियादी
मुकुल के पैर मे डाक्टर द्वारा चाकू की चोंट होना लेख किया गया व घायल द्वारिका के
पैर मे भी चोंटे आना लेख किया गया था। इसके उपरान्त इन्ही आरोपीगण द्वारा तथा सहज
रेसीडेन्सी स्कीम 103 के सामने वाली दुकानों पर दुकानदारो को चाकू
लहराकर डराया धमकाया तथा अडीबाजी कर जबरदस्ती दुकाने बन्द करने व रूपयों की मांग
की गई तथादो दुकानों में तोडफोड कर दुकानदारों के साथ झूमा झटकी की गई थी। रिपोर्ट
पर से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 757/19 धारा 327,294,506,427,34
भादवि तथा अपराध क्रमांक 758/19 धारा 327,294,506,34
भादवि का पंजीबद्ध किये गये।
आरोपीगण के सार्वजनिक स्थान पर किये गये गंभीर
कृत्यों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र,
पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियों की शीघ्रता से तलाश कर
गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री द्वारा नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गैहलोद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
जिसमें थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सुनील शर्मा व अन्नपुर्णा अनुभाग के
कर्मचारियों को शामिल कर आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु योजनाबद्ध तरीके से
लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये तथा सभी
सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिशे दी गयी ।
आज दिनांक 21.11.19 को थाना
प्रभारी राजेन्द्र नगर को मुखबिर तंत्र के माध्ये से सूचना प्राप्त हुई कि आठ
व्यक्ति जो कि हथियारों से लैस होकरराऊ तेजाजीनगर बायपास स्थित सती टेकरी के पास
कष्टभंजन हनुमान मंदिर के पास में टीन के चादर से बने सुने पडे खुले शेड में छिपे
बैठे है जो न्युयार्क सिटी के पास मे स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप को
लूटने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस की दो पार्टियों बनाकर
सती टेकरी स्थित पहाडी पर कष्टभंजन हनुमान मंदिर के पास टीन के खुले शेड पर दबिश
दी गई तो वहां पर आठ संदिग्ध व्यक्ति सरिया, लाठ , चाकु
, व रिवाल्वर लिए न्युयार्क सिटी के पास वाले भारत पेट्रोलियम के
पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। दोनों पार्टियों के द्वारा घेरा बन्दी
की गई तो भगदड मे दो व्यक्ति मंदिर के पीछे के रास्ते से भाग कर जंगल मे अंधेरे का
फायदा उठाकर ओझल हो गए। दो व्यक्ति अपने हथियार उठाकर हडबडाहट मे मंदिर के पास की
पहाडी से नीचे कूदे दो जो चट्टानो से टकराते कष्टभंजन हनुमान मंदिर के नीचे बायपाय
रोड के पास मे पत्थरो पर गिरे जिन्हे उनि बिलवार व उनकी टीम ने पकडा जिन्हे दोनो
हाथो व दोनो पैरो में गिरने से चोट आई थी। पुलिस द्वारा इन दोनों के सहित मौके पर
से 6 आरोपियों को पकड़ा गया जिनके नाम - (1)लक्की उर्फ
गजेन्द्र तंवर (चौहान) पिताहुकुमसिह चौहान उम्र 22 निवासी 57
तेजपुर गडबडीइन्दौर, (2) सोनु उर्फ काला उर्फ हेमन्त पिता
देवनारायण लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी एम 117 तेजपुर गडबडी
आईडिया मल्टी इंदौर, (3) सोनू उर्फ गांववाला पिता ओमप्रकाश
सोलंकी उम्र 24 वर्ष निवासी 116 तेजपुर गडबडी
गांव इन्दौर (4) गिरीश नीर भवन उर्फ जितु पण्डित पिता संतोष राव
उम्र 23 वर्ष निवासी डी-1 /112 तेजपुर गडबडी इन्दौर, (5) उमेश
उर्फ लक्की पिता हीरालाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कालमुखी बुराडी
तह.पुनासा थाना धनगांव जिला खण्डवा हाल सतगुरू बायज होस्टल भोलाराम उस्ताद मार्ग
भवंरकुंआ इन्दौर (6) विष्णु पिता सुरेश नाथ उम्र 22
वर्ष निवासी 112 सैनिक नगर गंगापुर सिटी थाना उदयमोड राजस्थान
हाल सी 224 तेजपुर गडबडी इन्दौर जिला इन्दौर का बताया तथा भागने वाले अपने
साथियो के नाम राकेश भोई निवासी परदेसीपुरा व शुभम उर्फ शिब्बु निवासी परदेसीपुरा
के बताए।
पुलिस द्वारा
तलाशी लेने पर आरोपी लक्की उर्फ गजेन्द्र के कमर से एक लोहे का खटकेदार गरारीदार
चाकू, सोनु काला उर्फ हेमंत के दाहिने जेब से एक देशी रिवाल्वर व एक जिन्दा
राऊंड मिला जिसे जप्त किया, इन दोनों आरोपियों को हीपहाड़ी से कूदकर
भागने पर चोंटें आई थी। पुलिस द्वारा अन्य आरोपी सोनू सोलंकी से एक लोहे का
खटकेदार चाकू एवं गिरिश पंडित से लोहे का मोटा एक सरिया, उमेश यादव से एक
बांस की लाठी और विष्णुनाथ के हाथ से एक लोहे का मोटा सरिया जप्त किया। आरोपीगण
लक्की उर्फ गजेन्द्र, सोनु काला उर्फ हेमंत, सोनु सोलंकी,
गिरिश
उर्फ पंडित, उमेश यादव और विष्णु नाथ का कृत्य अपराध धारा 399,402
भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का होने से समक्ष पंचान मुताबिक
गिरफ्तारी पत्रक के पृथक पृथक विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार शुदा तथा
दो फरार आरोपीयो के विरूद्द अपराध 761/19
धारा 399, 402 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का
पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 757/19 व 758/19
में भी आरोपियों की फार्मल गिरफ्तारी की गई।
आरोपी लक्की उर्फ गजेन्द्र चौहान पिता हुकुमचन्द चौहान के विरूद्ध पूर्व से 07
अपराध
पंजीबद्ध थे तथा यह दिनांक 30.09.19 को ही जेल से छूटा था जिसकी नियमित जेल
रिहाई चैकिंग की जा रही थी तथा उसके विरूद्ध इस्तागासा क्रमांक 155/19 धारा
110 जाफौ का न्यायालय पेश कर फाईनल बाउन्ड ओवर कराया गया था। इसीप्रकार
सोनु उर्फ हेमन्त पिता देवनारायण के विरूद्ध भी पूर्व से 04 अपराध पंजीबद्ध
थे तथा उसके विरूद्ध इस्तागासा क्रमांक 04/19 धारा 14 म.प्र.राज्य
सुरक्षा अधिनियम के तहत 06 माह के जिला बदर करवाया गया था,
जिसकी
अवधि समाप्त होने पर पुनः इस्तगासा क्र. 156/19 धारा 110
जा.फौ.तहत
फाईल बाउण्ड ओव्हर कराया गया था। इनके विरूद्द धारा 122 जा.फौ. के तहत
पृथक से इस्तागासा तैयार कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment