Monday, November 18, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 18 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 155 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 13 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 155 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रृद्धा सबुरी कालोनी मंदिर वाली गली बिजली के खंबे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मानसिंह, प्रमोद, दिनेश, सावन, रिक्की, शिवम, हुकुम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोन गुराडिया से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, कमल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास एकतासा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम एकतासा निवासी चैनसिंह को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी के एम आर 4 रोड के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, बलवाडा सदन लिम्बोदी निवासी मोहित तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment