Friday, November 1, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 168 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 168 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

61 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 61 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 174 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को 20 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 174 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग पैलेस के पीछे नगर निगम कार्यालय के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 29 महावर नगर इंदौर निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के बाहर विजय पैलेस कालोनी और चौईथराम चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 19 विजय पैलेस कालोनी निवासी सुधीर और रेल्वे पुलिस हेड क्वाटर पाटिल वाडी अंधेरी रोड पुणे निवासी विवियन केदारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6750 रूपयें कीमत की 12 बोतल व 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिसथाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, किशनगंज निवासी महेश और राजपुताना ढाबा फोरलेन रोड टीही गांव निवासी बिरजू और हरनियाखेडी किशनगंज निवासी सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, ई डब्लु आई 238 इंद्र नगर उज्जैन निवासी विजय और 15 गणेश नगर निवासी दुष्यंत और 29 गणेश नगर निवासी ब्रजमोहन को पकडा गया।
 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार एम आर 4 हनुमान मंदिर के पास और 210 क्लर्क कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 44 शिवाजी नगर परदेशीपुरा निवासी सोनू उर्फ इंग्लिस और 210 क्लर्क कालोनी निवासी रामदास मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को 21.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम वाय एच हास्पीटल परिसर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 20 बंशी वाली गली पीएस एमजी रोड निवासी आकाश उर्फ कालू वरखेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड न 1 और सजंय गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 591 कृष्णबाग कालोनी निवासी आदित्य पिता नरेंद्र चौहान और 127/2 सुदंर नगर मालविय नगर निवासी रोहित पिता भारत परदेशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा व तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा पुराना पुल   के पास और खातीपुरा मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 53/1 सुखलिया ग्राम थाना बाणगंगा निवासी केतन उर्फ काका और सुरज उर्फ डायमंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा व एक देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment