इन्दौर-दिनांक
16 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15
नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 16 नवबंर 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 163 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
01
आदतन व 72 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 72
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
15
गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 208
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 15
नवबंर 2019 को 15 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 208
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 20.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर देपालपुर रोड चौराहा के पास
ग्राम आगरा से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम छोटा
बांगडदा निवासी चंद्र प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, विनोबा नगर निवासी मनीष को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराबजप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 18.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास बाणगंगा से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एक आरोपी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 19.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेन रोड ग्राम गंगा घाटी थाना
क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम
रामपिपल्या निवासी राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400
रूपयें कीमत की सात बाटल अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 15.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पारधी मोहल्ला थाना खुडैल से अवैध
रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, पिंटु पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया रोड गुमटी के पास देपालपुर और ग्राम खटवाडी चौराहा
से अवैध रूप से शराब लेजातें/बेचतें हुए मिलें, पेट्रोल पंप के
सामनें वार्ड क्र 4 गौतमपुरा निवासी ओकांर पिता गंगाराम सिगार और
ग्राम खटवाडी निवासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 15.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेहलतागंज गली न 5 से
अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, शिव पार्वती नगर
पालदा खंडवानाका निवासी रूपेश मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध खंडासा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 0.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिडियाघर के सामनें से अवैध रूप से
हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, गली न 3 गोमा की फेल
हाल दवा बाजार के पास तांबा बिल्डिंग निवासी यशवंत बुक्कल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त की गई।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलींसूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से
हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 17 बी फ्रेंड्स कालोनी चदंन नगर निवासी
नासिर हुसैन पिता बाबु शाह और जीजा किराण वाली गली इब्बु भाई का मकान गीतानगर
निवासी गदुशाह पिता मो शाह और 930 रानी पैलेस धार रोड निवासी लक्की पिता
राजकुमार नरवरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 नवबंर 2019 को 13.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदौर नाका चौराहा से अवैध रूप से
हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, ग्राम चांदेर निवासी दिनेश मौर्य को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध कटार जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment