इन्दौर-दिनांक
07 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06
नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 नवबंर 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 154 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
90
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 नवबंर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 90 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 154
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 06
नवबंर 2019 को 02 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 154
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी कम्युनिटी हाल के सामनें थाना एमआईजी से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 303 नया बसेरा इंदौर निवासी आकाश उर्फ
भोला और 694/04 नंदा नगर निवासी विशाल उर्फ बटुक और 1/15
मालवा मिल की पक्की चाल परदेशीपुरा निवासी राधेश्याम उर्फ लड्डु को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुएमिलें, मांगलिया इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता राधेश्याम
सोनी और गंगाघाटी मांगलिया क्षिप्रा निवासी विशाल पिता बहादुर सिंह पंवार और 378
कृष्णबाग कालोनी दैनिक भास्कर प्रेस के पीछे निवासी आनंद कुमार उर्फ बबलू पिता कनई
सिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment