इन्दौर-दिनांक
24 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23
नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 नवबंर 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 122 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
31
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 33
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 155
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 23
नवबंर 2019 को 07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 155
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 21.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चौक बजरंग नगर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अनुराग सिखरवार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 12.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी तहसील के पीछे महूंगांव से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बजरंग मोहल्ला महूंगांव निवासी श्याम
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 15.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कन्नू पटेल की चाल से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 178अंबेडकर नगर इंदौर निवासी राजू को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ला नगर से अवैध रूप
से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 205 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी
बब्बू सुटोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1360 रूपयें कीमत की
17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 21.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास विनोबा नगर से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, रत्नदीप
कॉम्पलेक्स नवलखा इंदौर निवासी करण ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा एबी रोड़ सेअवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, पंजाबी ढाबा एबी रोड़ इंदौर में रहने
वाले शैलेन्द्र पिता करतार सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 10.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्टा पुल के पास से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नई जीवन की फेल
इंदौर निवासी मनोहर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, दिग्विजय मल्टी अहिरखेड़ी इंदौर निवासी
राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की
3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 19.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड़ ओव्हर ब्रिज के पास ग्राम
लसूड़िया परमार से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, मंत्री
कॉम्पलेक्सक्षिप्रा जिला इंदौर निवासी भूरा थापा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 14.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपूताना ढाबे के पास ग्राम दौलत
बरोदा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम दौलत
बरोदा निवासी बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 15.25 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम शिवगड़ से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए
मिलें, ग्राम शिवगड़ राजेश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 20 नवबंर 2019 को 2145
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास पटेल प्रतिमा
चौराहे सेसार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, छोटी ग्वालटोली
इंदौर निवासी राम यादव तथा नंदकिशोर यादव को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 23.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया पार चौराहा से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम पलासियापार निवासी अर्जुन पिता
रामचंद्र दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 14.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मण्डी से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 74 पवनपुत्र नगर इंदौर निवासी कांतीलाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध कटार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 13.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उदापुरा गली से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, कबूतरखाना चौकी के पास इंदौर निवासीविकास पिता
राजू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 नवबंर 2019 को 22.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सन्नी गार्डन के सामने सिरपुर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 267 राजीव नगर बड़ला कालोनी खजराना इंदौर
निवासी फिरोज शाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment