इंदौर-
दिनांक 23 अक्टूबर 2019- धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार दिनांक 25, 26, एंव
27/10/2019 को मनाया जाना प्रस्तावित है जिससे
राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, सुभाष
मार्ग सराफा शीतलामाता बाजार, क्लाथ मार्केट एवं अन्य बाजार
क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण यातायात निर्बाध
रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का
डायवर्सन इन दिनों में समयानुसार निम्न प्रकार रहेगा :-
मार्ग
परिवर्तन/डायवर्सन व्यवस्था :-
·
सिटी बसों, नगर
सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर
महू फैक्टी बसों को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया
जावेगा।
·
पटेल प्रतिमा एवं रिवर साईड आनेवाली
बसों को संजय सेतू मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर
निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर मार्ग परिवर्तन किया जावेगा।
·
मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट
मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया
जाएगा।
·
जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज
चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया
जाएगा।
·
चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते
हुए लक्ष्मीबाईमण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया
में जाने वाले वाहन नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट
रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेंगे।
·
कलेक्ट्रेट हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि़द्धी
एवं यद्गावन्त चौराहा पर आने वाले उक्त
वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
·
बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी
बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से
गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी
की ओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
·
नर्सिगबाजार चौराहा से जी
सच्चानंद होकर क्लाथ मार्केट एवं इतवारिया
बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंन्धित रहेगें।
आम
जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिए समयानुसार
वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।
No comments:
Post a Comment