Wednesday, October 23, 2019

★ अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाला आरोपी थाना सेन्ट्रल कोतवाली इन्दौर की गिरफ्त में ।



आरोपीगण इन्दौर, उज्जैन देवास व आसपास के जिलों में करता था मादक पदार्थ चरस की तस्करी।

आरोपी से कुल  727 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद।

इन्दौर-  23 अक्टूबर 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपीयों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) इंदौर श्री युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार द्वारा थाना सेन्ट्रल कोतवाली के थाना प्रभारि श्री बी.डी त्रिपाठी  को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।

      घटना का विवरण इस प्रकार है कि थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि रतलाम जिले से थाना क्षेत्र के दौलतगंज  तरफ, 01 संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ चरस बेचने के लिये लेकर निकला है। 
           सूचना पर  थाना-सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दौलतगंज पानी की टंकी के पास से एक संदेही को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अहमद नूर पिता मजीद खान नि.गली न.02 जयभारत नगर रतलाम का होना बताया । 
           उपरोक्त व्यक्ति की विधि अनुरूप तलाशी लेने पर उसके कब्जे से थैले में काला कत्थई, रंग का मादक पदार्थ (सेमीसोलिड) स्थिती में पाया गया जो तीव्र गंध वाला अवैध मादक पदार्थ लगभग 727 ग्राम चरस बरामद हुआ। उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ चरस रखने के संबंध मे लायसेंस तलब किया गया जो आरोपी द्वारा नही होना बताया गया ।  आरोपी के कब्जे से अवैध चरस जप्त कर,धार.8/20एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सेन्ट्रल कोतवाली इन्दौर में प्रकरण क्रमांक 241/19 का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। 
                  
           आरोपी अहमद नूर पिता मजीद खान ने पूछताछ पर बताया कि वह जयभआरत नगर रतलाम  का मूल निवासी  है व कक्षा 08 तक पढा लिखा है । तथा खेती बाडी व मजदुरी का काम करता है । उसने बताया कि वह विगत 03 वर्ष खेती बाडी, मजदुरी  की आड़ में  पैसों के लालच में अवैध तरीके से चरस बेच रहा है, जो कि खेरची तथा थोक में चरस बेच कर मोटी रकम कमाता था । आरोपी  उक्त चरस, युवा विद्यार्थी, नशे की लत में लिप्त रहने वाले आपराधिक तत्वों को सप्लाय करता था। आरोपी ने इंदौर के अलावा बाहर के अन्य जिले उज्जैन देवास आदि जगहों पर भी चरस बेचना बताया है।
        आरोपी अन्य किन लोगो से चरस खरीदकर लाता था तथा किन-किन को  सप्लाय करता था, इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगो के नाम सामने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।     
         उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री बी.डी त्रिपाठी व उनकी टीम के सउनि गोविन्द गवाना, प्रआर गुरूप्रसाद  आर राहुल पटेल, आर वीरनारायण, आर प्रदीप जाट का सराहानी योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment