Monday, October 21, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 21 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को 06 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशमगली हिजणो की मस्जिद के पीछे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मोहन, गणेश, संजय तथा दुर्गेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4810 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ कॉम्पलेक्स के पास कण्डिलपुरा से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, चिन्मय जैन, विपुल जैन, विक्की गुप्ता, शिवाजी पंवार, मयंक अग्रवाल तथा राकेश कराड़िया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2950 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंजद्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावड़ी के पास बजरंगपुरा से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, फारूख, हरिकिशन पटेल, मनोज कौशल तथा गिरधारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंभीर पुलिया के पास ग्राम सोनवाय एवं कमला नगर कालोनी ग्राम बोरखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, छत्रछाया कालोनी पीथमपुर निवासी अभिषेक एवं कमला नगर ग्राम बोरखेड़ी निवासी चाणक्य उर्फ दिगांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंद्रावतीगंज द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अजनोद स्टेशन के सामने पाल काकरियां रोड़ सांवेर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, पालकांकरियां इन्दौर निवासी सुरेश पिता विक्रम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 431 दौलताबाद कालोनी खजराना इंदौर निवासी शाहरूख हुसैन तथा 239 कृष्णबाग कालोनी इंदौर निवासी साजन चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को 19.25 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्‌टा पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 617 सीलनाथ कैंप कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी रामबहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गयी। 
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को 23.20 बजे मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी राजमोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 66 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला निवासी ऋषि बागड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment