Monday, October 21, 2019

· अवैद्य तरीके से गांजा बेचने वाली महिला आरोपिया क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपिया के कब्जे से 02 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद। · विगत 06 माह से पुड़िया बनाकर बेच रही थी गांजा।




इंदौर- दिनांक 21 अक्टूबर 2019- शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी  करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु इनकी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर), द्वारा कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
             इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना पलासिया क्षेत्र में एक महिला अवैद्य तरीके से गाँजे की पुड़िया बनाकर, आपराधिक किस्म के व्यक्तियों, तथा युवाओं को बेच कर नशे का आदी बना रही है। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना पलासिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये कलाबाई पति स्व0 अर्जुन सिलावट उम्र 55 साल निवासी खटीक मोहल्ला, बङी ग्वालटोली, इंदौर को पकङा जिसकी मौके पर विधिवत् तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 02 किलो 700 ग्राम अवैद्य गांजा बरामद हुआ। उपरोक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में आरोपिया के विरूद्ध थाना पलासिया में अपराध क्रमांक 446़/19 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।

     आरोपिया ने बताया कि वह विगत करीब 6-7 माह से गांजा बेंचने का काम कर रही है। आरोपिया के पति का निधन हो गया था तथा उसके दो बेटे हैं जोकि दोनों जबलपुर में रहते हैं। आरोपियों ने बताया कि वह करीब 2 से 3 किलो गांजा एकमुश्त खरीदकर, उसकी पुङिया बनाकर बेंचती है आरोपिया जहां से गांजा खरीदती है उस संबंध में उसके छोटे बेटे अजीत सिलावट की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत हुई है जोकि पूर्व में थाना सेंट्रल कोतवाली इंदौर की कार्यवाही में गांजे का साथ पकड़ा जा चुका है। गांजे की खरीददारी के संबंध में ज्ञात लिंक पर भी पुलिस टीम द्वारा आगे कार्य किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment