Thursday, September 19, 2019

· चाकू से प्राणघातक हमला कर, हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया गिरफ्तार



·        तीनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 चाकू भी जप्त।
·        बाउण्ड ओवर का उल्लघंन करने पर, आरोपियों के विरूद्ध की जावेगी धारा 122 जा.फौ. की कार्यवाही।

इन्दौर- दिनांक 19 सितबंर 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 18.09.2019 को मजरूह रवि पिता मुरलीधर कामले उम्र 27 साल नि. 75/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर के भाई दीपक ने बताया कि दिनांक 18.09.19 के रात्रि में करीब 11.00 बजे के आसपास किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया तथा रवि कहकर आवाज दी तो, मैं व रवि बाहर आये तो घर के बाहर रोड़ पर भय्यू , साहिल एवं हिमांशू खड़े थे जिनको दीपक पहले से ही जानता था। वे तीनों दीपक व रवि को गालियां देकर कहने लगे कि, तुम बहुत तेज चलते हो आज तुम्हे जान से खत्म ही कर देते है। तभी भय्यू और साहिल ने चाकू निकाल लिए एवं हिमांशू ने रवि को पकड़ लिया भय्यू ने जान से मारने की नियत से रवि को पेट में चाकू मारा, दीपक बचाने के लिए आगे आया तो साहिल ने उस पर भी चाकू से वार किया। दीपक व रवि चिल्लाये तो, घर वाले व आसपासवालो को आता देखकर वे तीनों वहां से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अप. क्रं. 726/2019 धारा 307,324,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन व पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एवं अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी परेदशीपुरा व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गय।
थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में गठित टीम को प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फिरोजगांधी नगर में चाकूबाजी करने वाले तीनों लोग शमशान घाट के सामने कहीं जाने के लिए खड़े है। सूचना पर तत्काल टीम वहां पहुंची जहां तीन संदिग्ध लोग खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा। पूछताछ पर उन्होने अपना नाम 1. हिमांशु पिता अनिल साहु उम्र 21 साल नि. 24 पुरानी जीवन की फैल इन्दौर, 2. हेमन्त उर्फ भय्यू पिता सदाशिव उम्र 23 साल नि. 122/7 फिरोजगांधी नगरइन्दौर , 3. साहिल उर्फ भाया पिता शंकरलाल सोनी उम्र 21 साल नि.417 निरंजनपुर गोल्डन राम मल्टी लसूडिया इन्दौर हाल पता 102 फिरोजगांधी नगर इन्दौर होना बताया, जिनसे उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करते अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे घटना में प्रयुक्त तीनों चाकू भी बरामद किये गये है।
             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राहुल शर्मा  एवं उनकी टीम के उनि. टीआर. चौहान , आर. 1277 विशाल , आर. 205 भूपेन्द्र , आर. 986 राहुल एवं 2015 भोला यादव सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment