Friday, September 6, 2019

एसपीसी कैडेट्‌स व स्कूली बच्चों ने खेली यातायात नियमों की सॉंप-सीढ़ी



इंदौर- दिनांक 06 सितम्बर 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत, इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में आज दिनांक 06.09.19 को श्री बी.डी तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मंदिर एवं श्री आर.के. डागा माहेश्वरी एकेडमी स्कूल में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, इन्दौर पुलिस द्वारा आईशर गु्रप के सौजन्य से किया गया।
            इस कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों के पालन व रोड सेफ्टी के संबंध में आवश्यक जानकारियों के बारें में पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया, साथ ही उन्हे यातायात पार्क में ले जाकर नियमों से परिचय भी करवाया गया। उनमें यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात क्विज भी आयोजित की गयी तथा रोड़ सेफ्टी एवं यातायात नियमों से संबंधित सॉंप-सीढ़ी का एक मनोरंजक खेल भी खिलाया गया, जिसमें बीडी तोषनीवाल स्कूल के साथ-साथ शासकीय अत्रीदेवी, मालव कन्या, शारदा कन्या एवंसुभाष स्कूल के एसपीसी के केडेट्‌स ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। एसपीसी के केडेट्‌स को उनके प्रशिक्षण के दौरान समय-समय पर यातायात नियमों से रूबरू कराया गया है, जिसका आज टेस्ट इस कार्यक्रम के दौरान लिया गया, जिसमे बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया व पुरस्कार भी जीते।

            इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की स्टेट कॉर्डिनेटर सुश्री अंजना तिवारी, पुलिस अधीक्षक फॉयर सर्विसेज इन्दौर, नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री रणजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री हरिसिंह रघुवंशी, आइशर गु्रप के तनवीर जी, आरआई गु्रप की सुश्री आरती मोर्य, विघालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती पंकज जी सोनी, आर. के. डागा माहेश्वरी स्कूल के अध्यक्ष श्री घनश्याम जी झंवर, विघालय की प्राचार्या श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती मोनिका कर्डिले सहित स्कूल के अन्य पदाधिकारीगण एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अधिकारियों द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के पालन नहीं करने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए, उन्हे इनके पालन के लिये स्वयं व अपने परिजनों को भी जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।



No comments:

Post a Comment