Monday, September 9, 2019

अवैध पिस्टल सहित आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार · आरोपी के कब्जें से अवैध पिस्टल व जिंदा राउंड जप्त


·  

इन्दौर दिनांक 09 सितबंर 2019 - शहर मे अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालें आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है।

     उक्त निर्देशों के पालन में अवैध शस्त्र तथा उनकी तस्करी करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी गई। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि भारत गैस गोदाम के पास चंदन नगर में एक व्यक्ति अवैध
पिस्टल रखे खडा है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पुलिस फोर्स तत्काल पहुंचा और
मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को पकडा। आरोपी से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम पिन्टू
प्रजापत पिता मुनीराम प्रजापत उम्र 25 साल निवासी समाजवाद इंद्रा नगर इन्दौर का होना बताया। आरोपी को चैक
करते उसके कब्जे से एक पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के कीमती लगभग 10,000 रूपये की मिली। आरोपी से
पिस्टल के संबंध में लायसेंस का पुछनें पर नहीं होना बताया, बाद समक्ष पंचान पिस्टल व राउण्ड जप्त कर आरोपी
को गिरफतार करआरोपी के विरूध्द 25/27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया
गया है।
  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार दीक्षित, उनि.हरेन्द्र सिंह यादव, आर. दीपेन्द्र, आर. होतम एवं
आरक्षक विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।





No comments:

Post a Comment