इंदौर - 08 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र
द्वारा असमाजिक तत्वों एवं गुंडों-बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान
चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री
मोहम्मद युसूफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-1 श्री अनिल कुमार पाटीदार के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ के द्वारा
प्रभारी थाना संयोगितागंज उप निरीक्षक दीप सिंह परमार के नेतृत्व में अलग-अलग
पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।
अभियान के तहत दिनांक 06.08.2019 को थाना
संयोगितागंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 बदमाश थाना क्षेत्र
में नवलखा कार बाजार के पास 01
चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा सिडी
डिलक्स कम कीमत पर बेचने के लिए लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर घेराबंदी
कर उक्त बदमाशों को रोककर पुछताछ करते उनके द्वारा उक्त वाहन मनावर धार से चोरी
करना बताया जो उक्त मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी सुनील पिता हरिसिंह मुवेल उम्र २१
तथा सचिन पिता हरिसिंह मुवेल उम्र १९ साल दोनों निवासी ग्राम धानोरा थाना उमरबन जिला
धार हाल मुकाम पाल्दा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से थाना लाकर पुछताछ करते उनके द्वारा थाना
संयोगितागंज क्षेत्र में भी वाहन चोरी करना बताया जो आरोपियों से थाना के अपराध
क्रमांक 300/19 धारा 379 भादवि ,340/19 धारा 379 भादवि, 346/19 धारा 379 भादवि में चोरी गए वाहन कुल 03 मोटर साईकिल हीरो एच.एफ. डिलक्स
क्रमांक MP09-QD0518,बजाज पल्सर क्रमांक MP09-VG2261, टीवीएस वीगो
क्रमांक MPO9-NA2854 जप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में प्रभारी
थाना संयोगितागंज उप निरीक्षक दीप सिंह परमार व थाना संयोगितागंज के प्र.आर. सुनील
चौहान व आरक्षक रिंकू राजपूत,
आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक रामलखन
शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment