Thursday, August 8, 2019

*ऑपरेशन प्रतिकार के तहत, एसपीसी कैडेट्‌स को बताएं नशे के दुष्परिणाम एवं दिलाया इनसे दूर रहने का संकल्प*




इंदौर दिनांक 08 अगस्त 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत, इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में आज दिनांक  08.08.19 को शासकिय अत्रीदेवी स्कूल इन्दौर के  40 एसपीसी कैडेट्‌स को माया इंस्टीट्‌यूट ऑफ एडवांस्ड कम्प्युटिंग (MACC) का विजीट करवाया गया एवं उन्हें ऑपरेशन प्रतिकार के तहत नशे के दुष्परिणामों से भी अवगत करवाया गया।
             मॉक एकेडमी मे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, आज के इस कंप्यूटर युग में कंप्यूटर की नई - नई तकनीकों का ज्ञान दिया गया और उन्हें  2डी व 3 डी मूवीज, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आदि का प्रशिक्षण दिया गया। 
            इस दौरान एसपीसी कैडेट्‌स को अति पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर श्री दिलीप सोनी द्वारा, नशे के दुष्परिणाम हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम *ऑपरेशन प्रतिकार* के अंतगर्त के नशे से जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकरी देते हुए, ड्रग्स के प्रकार, ड्रग्स लेने के नुकसान तथा ड्रग्स का व्यापार करने वालो  के लिए कानूनी प्रावधानों के बारे मे जानकारी दी गई।  साथ ही  उन्होंने बच्चों को कहा कि, उन्हें नशा अपने भविष्य निर्माण, अच्छी पढ़ाई एवं अच्छे नागरिक बनने का होना चाहिए ना की इन नशीली वस्तुओं का।स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा बच्चों को अपनें जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने  तथा उस पर अभी से कार्य करने के महत्व के बारे मे समझाते हुये,  किसी भी प्रकार के नशे से खुद व अपने परिजनों को इन व्यसनों से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया गया।

            इस अवसर पर  वाक्‌ प्रोडक्शन की श्रीमती रचना जौहरी, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्री गोविंद शर्मा एवं श्री धीरज सर सहित (MACC) की टीम तथा स्कूल की शिक्षिकाए भी उपस्थित रही, जिन्होंने बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को आवश्यक जानकारियां दी गई।


No comments:

Post a Comment