Wednesday, August 7, 2019

चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपी, पुलिस थाना राऊ की गिरफ्त में। · आरोपियों के कब्जें से चोरी की एक एलईडी टीवी, कान की झुमकी व सोने की चेन जप्त।


·       
                               
इन्दौर दिनांक 07 अगस्त 2019 - शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों को रोकनें एवं वारदातों मे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियो को दियें गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-03 श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.तोमर द्वारा अपने अधीनस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।
    पुलिस थाना राऊ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.08.2019 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एबी रोड राऊ अमूल्य अनमोल ढाबे के आगे पुलिया के पास दो व्यक्तियो को सुने मकान मे चोरी का प्लान बनाते हुए पकडा गया। जिनका नाम पता पुछनें पर अपना नाम मनोज पिता प्रकश दर्जी उम्र 40 साल निवासी कृष्णाधाम कालोनी देपालपुर व सादीक पिता साबीर खान उम्र 34 साल निवासी संयोग नगर नुरीमस्जिद के पास सिरपुर धार रोड इन्दौर का होना बताया। आरोपियो के कब्जे से एक लोहे की हुक, एक लोहे का चाकु, एक टार्च , एक केची आदि सामान जप्त किया गया, आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की गई।  पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा बताया गया कि दो माह पूर्व ब्रज विहार कालोनी राऊ एक सुने मकान मे दिन मे घऱ का ताला तोडकर घऱ मे रखी एक एलईडी टीवी, कान की झुमकी , व एक चैन चोरी कर ले जाना बताया गया। आरोपियो के कब्जे से एलईडी टीवी टुविजन कंपनी की व एक जोड कान की झुमकी एक सोने की चेन, जप्त की गई। आरोपी मनोज पिता प्रकाश दर्जी उम्र 40 साल निवासी कृष्णाधाम कालोनी देपालपुर पुलिस थाना देपालपुर का निगरानी बदमाश होकर आदतन अपराधी है। आरोपी के विरुध्द इन्दौर जिले के विभिन्न थानो मे 20 से अधिक अपराध पंजीबध्द हुए है।
                उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक दिनेश वर्मा ,उनि राजू सिंह चौहान, आर.43 मुलायम, आर.3764 रामवीर, आर.3607 विरेन्द्र, आर.160 गजेन्द्र, आर.3740 विजय राजावत की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।




No comments:

Post a Comment