Wednesday, August 7, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 89 अपराधीएवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 158 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 05 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 158 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम जोन के पास परदेशीपुरा से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सावन पिता राजकुमार चौरासिया, हेमंत पिता सदाशिव सुरोसे तथा दिलिप पिता सीताराम मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला निरजंनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला निरंजनपुर इंदौर निवासी फूलचंद पिता धूलजी अड़मतिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्‌टा एवं सुगनी देवी कॉलेज ग्राउण्ड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 192 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी सचिन पिता संजय थोरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 238 कुलकर्णी भट्‌टा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 88/3 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी जीतू उर्फ बंजारा पिता भीमसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेशन देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 22 हबीब कालोनी खजराना इंदौर निवासी अजहर पिता आजम अली खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीर्ण माता मंदिर के गार्डन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 140/12 जीर्ण माता मंदिर के सामनें पाटनीपुरा इन्दौर निवासी अयान शेख पिता अफजल शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, सिद्धार्थ नगर इंदौर निवासी निखलेश पिता दिलीप गेहलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment