इंदौर दिनांक 25 अगस्त 2019- दिनांक 21.08.2019 को फरियादिया द्वारा थाना राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट की गयी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी डेनियल अंसारी द्वारा उसको पिस्टल से डरा धमकाकर व जान से मारने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए व वर्तमान में भी डरा धमका रहा है। रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 595/2019 धारा 450,376,506 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा आरोपी की सघन तलाश कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । आरोपी डेनियल की तलाश हेतु दो टीमें बनाई गयी तथा लगातार संभावित ठिकानों पर दबीश दी गयी। आरोपी काफी शातिर किस्म का है जिसके द्वारा लगातार छुपने के स्थान बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया । आरोपी डेनियल उर्फ शेख दानियाल उर्फ दानी पिता नज़ीमुद्दीन अंसारी निवासी ट्रेज़र बिहार कालोनी इन्दौर को उनि. सुषमा पाटोलिया , आरक्षक के.सी शर्मा , आरक्षक विजेन्द्र सिंह बघेल , आरक्षक रविकान्त शर्मा की टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी से पूछताछ मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस जप्त किया गया है। आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है आरोपी के विरुद्ध उज्जैन में भी आपराधीक रिकार्ड होने की जानकारी मिली है।
Sunday, August 25, 2019
▪ *पिस्टल की नौक पर पीडिता को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस थाना राजेंद्र नगर की गिरफ्त में* ▪ *आरोपी घटना के बाद भी पीडिता को पिस्टल से डरा धमका कर बात करने के लिए बना रहा था दबाव* ▪ *आरोपी से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस भी बरामद*
इंदौर दिनांक 25 अगस्त 2019- दिनांक 21.08.2019 को फरियादिया द्वारा थाना राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट की गयी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी डेनियल अंसारी द्वारा उसको पिस्टल से डरा धमकाकर व जान से मारने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए व वर्तमान में भी डरा धमका रहा है। रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 595/2019 धारा 450,376,506 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा आरोपी की सघन तलाश कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । आरोपी डेनियल की तलाश हेतु दो टीमें बनाई गयी तथा लगातार संभावित ठिकानों पर दबीश दी गयी। आरोपी काफी शातिर किस्म का है जिसके द्वारा लगातार छुपने के स्थान बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया । आरोपी डेनियल उर्फ शेख दानियाल उर्फ दानी पिता नज़ीमुद्दीन अंसारी निवासी ट्रेज़र बिहार कालोनी इन्दौर को उनि. सुषमा पाटोलिया , आरक्षक के.सी शर्मा , आरक्षक विजेन्द्र सिंह बघेल , आरक्षक रविकान्त शर्मा की टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी से पूछताछ मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस जप्त किया गया है। आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है आरोपी के विरुद्ध उज्जैन में भी आपराधीक रिकार्ड होने की जानकारी मिली है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment