Wednesday, August 21, 2019

· थाना हातोद एवं गांधी नगर के अधिकारी/कर्मचारियो हेतु किया गया, निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।



·        पुलिस कर्मियों का मैडिकल परीक्षण व उपचार कर, स्वास्थ्य देखभाल हेतु दिये गये महत्वपूर्ण टिप्स।
इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2019- पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्री रूचिवर्धन मिश्र के मार्गदर्शन में स्टाफ के हेल्थ के प्रति जागरूकता हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री निहित उपाध्याय व थाना प्रभारी हातोद उपपुलिस अधीक्षक (प्र) सुश्री नीलम कनोज द्वारा थाना हातोद मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया गया।
हातोद के सिद्धी विनायक अस्पताल व सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम के सहयोग से आयोजित उक्त चिकित्सा शिविर में, थाना हातोद व थाना गाँधीनगर के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियो का चिकित्सा परीक्षण किया गया, जिसमे हृदय रोग, मधुमेय व रक्तचाप सम्बंधी सभी जांचे की गयी व उपचार उपरांत दवाई वितरण किया गया। साथ ही उन्हे अपने स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें व स्वस्थ्य बने रहने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये। पुलिस कर्मियो में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने व इस चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी के कारण होने वाले तनाव आदि के निवारण हेतु, इस प्रकार के चिकित्सा शिविर भविष्य मे भी पुलिस कर्मचारियो के हित हेतु आयोजित किये जायेंगे।




No comments:

Post a Comment