Wednesday, August 21, 2019

· 3 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी, पुलिस थाना हातोद द्वारा गिरफ्तार।



·        ड्राईवर की नौकरी देने का लालच दे कर, पुलिस ने आरोपी को लिया अपनी गिरफ्त में।

इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2019- शहर इंदौर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हातोद द्वारा चोरी के प्रकरण में तीन वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            क्षेत्र के फरार अपराधियों एवं वारंटियों के संबंध में पतासाजी हेतु थाना प्रभारी हातोद उप पुलिस अधीक्षक (प्र) सुश्री नीलम कनोज द्वारा अपनी टीम के माध्यम से मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान आज दिनांक 21/8/19 को टीम को, थाना हातोद के स्थायी वारंटी बलराम उर्फ बालकिशन पिता ओमप्रकाश राठौर निवासी छोटी खाचरौद के सम्बंध मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की वह ड्राईवर है औरअभी नौकरी की तलाश मे घूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर वारंटी की पतारसी कर, उससे सम्पर्क कर उसे ड्रायवर की नौकरी देने की बात की व उसे जाल मे फंसा कर उसे मिलने बुलाया और उसे अपनी गिरफ्त में लिया गया। आरोपी बलराम के विरूद्ध वर्ष 2017 में हातोद न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 15/13 धारा 379 भादवि में स्थाई वारंट जारी हुआ था। आरोपी जब से ही अपनी पहचान छिपाकर फरार था, जिसे आज पुलिस थाना हातोद की टीम द्वारा गिरफ्तार कर, हातोद न्यायालय मे अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment