★ लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थों की गतिविधयों में संलिप्त थे
आरोपीगण।
★ युवाओं तथा आपराधिक तत्वों को मंहगे दामों में अवैध ड्रग्स बेचकर, नशेे का आदी बना रहे थे आरोपीगण।
★ आरोपियों के कब्जे से लगभग 03 लाख रूपये कीमत की
ब्राउन शुगर बरामद।
★ आरोपीगणों को ड्रग्स सप्लाय करने वाले, तस्कर को भी पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी क्राईम ब्रांच।
★ मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त चैन की पतारसी जारी।
★ पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध आपरेशन
प्रहार चलाकर की जा रही है कार्यवाही।
इंदौर- 12 अगस्त 2019- पुलिस मुख्यालय भोपाल म प्र द्वारा राज्य स्तर पर मादक पदार्थों के
विरुद्ध प्रहार नामक अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित
किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर व्दारा अवैध मादक
पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु
प्रभावी कार्यवाही करने के लिये मादक पदार्थाें के विरूद्ध अभियाल चलाकर प्रभावी
कार्यवाही करने हेतु इंदौर इन्दौर झोन को पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर
(शहर), द्वारा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी धरपकड़ हेतु
पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)
इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में
प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक
पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की पतासाजी हेतु आसूचना संकलित के लिये मुखबिर
तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर
तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में कुछ लोग लगातार अवैध
मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की सप्लाय कर युवाओं, व्यापारी वर्ग, तथा आपराधिक किस्म
के लोगों को नशे का आदी बना रहे है जोकि नशे की हालत में बड़ी सघन्य वारदातों को भी
अंजाम देते हैं। प्राप्त सूचना पर, क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना
खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये, थाना खजराना क्षेत्र में सघन छानबीन
कर पतासाजी कर, 02 व्यक्तियों 1.
नौशाद उर्फ काणा पिता बाबू खाँ उम्र 35 साल निवासी 2 रीली गौहर नगर
खजराना इंदौर एवं 2. शकील उर्फ भंडारी पिता रफीक खान निवासी राजीवनगर बङला खजराना इंदौर
को पकङा जिनके पास अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना के चलते, मौके पर संदेह के
आधार पर तलाशी ली गई जिसमें
नौशाद के कब्जे से 14 ग्राम एवं शकील के
कब्जे से 12 ग्राम ब्राउन ब्राउन शुगर बरामद गई की गई जिसके संबंध में लायसेंस
तलब करने पर उपरोक्त दोनों आरोपियों ने अवैध रूप से ब्राउन शुगर बेचना स्वीकार
किया, जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब तीन लाख पचास हजार रुपये है। दोनों
आरोपीगणों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर, आरोपियों के विरूद्ध थाना खजराना में
अपराध क्रमांक 914/19 धारा 08/21 स्वापक औषधि तथा मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण
पंजीबद्ध कियाजाकर विवेचना में लिया गया।
आरोपी नौशाद ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह पशेे से ड्रायवरी
का काम करता है। वह कक्षा तीसरी तक पढ़ा लिखा है। आरोपी वाहन चालकों, के साथ नशा करने
लगा था तथा नशे की लत के चलते वह ब्राउन शुगर पीने का आदी हो गया था। आरोपी फुटकर
विक्रेताओं से ब्राउन शुगर खरीदता था जिसमें आरोपी ने कबूल किया कि वह खजराना के
इमरान नामक व्यक्ति से ब्राउन शुगर खरीदता था इमरान को गत दिनों क्राईम ब्रांच ने
ब्राउन शुगर के साथ पकड़कर जेल में निरूद्ध कराया हैं। आरोपी ने बताया कि वह करीब
डेढ साल से अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों में संलिप्त है।
आरोपी शकील ने पूछताछ में बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है, तथा 5वीं तक पढ़ा है। आरोपी शकील, नौशाद के साथ मिलकर, नशीले ड्रग्स
ब्राउन शुगर की पड़िया बनाकर लोगों को बेचा करता था। आरोपी शकील, इमरान का चचेरा भाई
है जोकि इमरान से पावडर चारीदकर,
आरोपी नौशाद को दिलवाता था तथा स्वयं
भी बेचता था।
दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 26 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है
जिसे जप्त कर दोनों आरेापियों को पकड़कर थाना खजराना पुलिस के सुपुर्द किय गया है।
आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त चैन गिरोह के संबंध
में पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी
वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment