Tuesday, July 9, 2019

· भिंड से भागी लड़की को इन्दौर पुलिस ने उसके परिजनों के पास पहुंचाया।



·        घर वालो द्वारा जबरजस्ती की गई शादी से खफा होकर लडक़ी भिंड से इंदौर आ गई थी।

इन्दौर- 09 जुलाई 2019-थाना गवालटोली उपनिरीक्षक राजकुमार राठौर व उनकी टीम द्वारा, भिंड के बदोई थाना क्षेत्र से रविवार सुबह परिवार को बताये बिना भाग कर इंदौर आई लड़की को गवालटोली पुलिस ने कुछ ही घन्टो में सरवटे इलाके से अपनी देख रेख में लिया। उनि राठौर एव महिला पुलिस द्वारा लड़की से पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि 2 माह पहले परिवार जन ने, उसकी  ना पसंद युवक से विवाह कर दिया जिससे वह खुश नही थी, इसी कारण वह परिजन को बोले बिना वह इंदौर आगई ओर इंदौर में ही जीवन यापन करने का मन बनाया था। इंदौर पुलिस ने लड़की जहां रहती है वहा उस क्षेत्र के थाना क्षेत्र की पुलिस से सम्पर्क किया। वहां से पता चला कि युवती के रिश्तेदारो ने युवती के गुम होने की सुचाना पुलिस को नही दी है। एसआई राजकुमार राठौर ने युवती के परिवार से सम्पर्क कर युवती के परिजनों को इंदौर बुलाकर  त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही कर एवं समझाई देकर युवती को उनके परिवार के हवाले किया। युवती के परिवार ने इंदौर पुलिस की प्रसंशा की और यह कहा की इंदौर पुलिस ने जो हमारी बेटी को जो जल्द ढूंढ निकाला वह तारीफ के लायक है अगर पुलिस को हमारी बेटी नही मिलती तो शायद उसके साथ बड़ी घटना भी हो सकती थी। इंदौर पुलिस जैसी अगर प्रदेश की हर थाने की पुलिस सख्ती से काम करे तो प्रदेश में अपराध शून्य हो जाएगा


No comments:

Post a Comment