Friday, July 12, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 12 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 85 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती (स्थायी), 42 गिरफ्तारी एवं 125 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2019 को 06 गैर जमानती (स्थायी), 42 गिरफ्तारी एवं 125 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीके सिंधी कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 375 साधु वासवानी नगर इंदौर निवासी विजय पिता घनश्यामदास केशवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी स्कुल के पास नरेंद्र तिवारी मार्ग और अरबन हाट के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 846 ए सुदामा नगर इंदौर निवासी रविकांत पिता जगदीश शर्मा और 24 त्रिवोणी कालोनीनिवासी संतोष पिता किशनदास कामेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी के पीछे न्यु प्रकाश नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, न्यु प्रकाश नगर झोपड पट्‌टी इंदौर निवासी राकेश पिता कमल सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी और सर्विस रिंग रोड मुसाखेडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भील कालोनी मूसाखेड़ी इंदौर निवासी प्रवीण पिता प्रताप भील और 432/2 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी लखन पिता बसंत भामोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के सामनें नेमावर रोड और शांति नगर चौराहा मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, पिपल्याहाला तालाब पाल इंदौर निवासी सुभाष पिता नानुराम डाबर और 48 बिचौली मर्दाना निवासी बबलू पिता शोभानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment