Tuesday, June 4, 2019

नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा, ली गयी मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2019-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जनता से जुड़ते हुए, सामाजिक बुराईयों के निर्मूलन हेतु एक कार्ययोजना के तहत इन्दौर पुलिस को कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल द्वारा नशा उन्मूलन योजना के अन्तर्गत थाना बाणगंगा क्षेत्र के 70 मेडिकल स्टोर के संचालकों की मीटिंग थाना बाणगंगा प्रांगण मे आयोजित की गयी।
मीटिंग मे सभी को प्रतिबंधित दवाओं तथा नशे के प्रयोजन में प्रयुक्त होने वाली दवाओं के  क्रय-विक्रय के संबंध मे दिशा निर्देश दिये गये। सभी को यह हिदायत भी दी गयी कि ऐसी दवाओं के विक्रय के लिये निर्धारित गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा इन प्रतिबंधित दवाईयों को खरीदने-बेचने वाले संदिग्ध लोगों की जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को देकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करें।




No comments:

Post a Comment