Saturday, June 22, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 22 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 22 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती (स्थायी), 37 गिरफ्तारी एवं 126 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जून 2019 को 04 गैर जमानती (स्थायी), 37 गिरफ्तारी एवं 126 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को 17.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, फारूख पिता असगर पटेल, आमिर पिता वाहिद खान, सद्‌दाम पिता सलीम खान, शाहरूख पिता शफीक खान, नौशाद पिता शकील खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 820 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 242 रूस्तम का बगीचा के सामने से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, नंदकिशोर पिता कमलसिंह लाखरे, राजेश पिता मूलचंद हनोतियातथा पवन पिता कमल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को 22.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिण्डोलिया मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, ग्राम हिण्डोलिया निवासी छतरसिंह पिता कालूसिंह देवड़ा तथा सौदान सिंह पिता नरंिसंह दया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19020 रूपयें कीमत की 317 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 325 खटीक मोहल्ला इंदौर निवासी अजय पिता बब्बू सिलावट, 14 बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी राहुल पिता महेश धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपयें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को 23.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर बजरंग नगर मजदूर चौक से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 80 न्यू अंजनी नगर छोटी भमौरी इंदौर निवासी समीर पिता हीरासिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला आरएनटी मार्ग से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, झोपड़ पट्‌टी अहिरखेड़ी सुदामा नगर इंदौर निवासी शेरू पिता साहेब सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 जून 2019 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 74 एकता नगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 74 एकता नगरइंदौर निवासी दिनेश पिता श्रीराम तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
 

No comments:

Post a Comment