Thursday, June 6, 2019

डायल-100 के पॉयलेट्‌स के लिये किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन




इंदौर- 06 जून 2019- किसी अिप्रय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, पुलिस की डायल-100 एफआरवी सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। डायल-100 एफ.आर.वी. और बेहतर कार्यवाही कर, पीड़ित लोगों तक कम से कम समय में पहुंचकर, मदद हेतु तत्पर रहे, इस हेतु डायल-100 के पॉयलेट्‌स हेतु एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन आज दिनांक 06.06.19 को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में किया गया।
                उक्त प्रशिक्षक कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री अजीत सिंह चौहान व प्रभारी कंट्रोल रूम श्रीकांत जोशी की उपस्थिति में उनि (रेडियो) लोकेश गहलोत व सउनि (रेडियो) मो. वाहिद खान व टीम द्वारा डायल 100 एफ.आर.वी. पर तैनात बल को प्राप्त होने वाले इवेंट्‌स पर कम से कम समय में कॉलर को मदद हेतु पहुंचने व उन समस्याओं के उचित वैधानिक निराकरण के लिये किस प्रकार त्वरित कार्यवाही की जाएं तथा एफ.आर.वी. में लगी एम डी टी के संचालन और प्वाइंट ऑफ इंट्रेस्ट कलेक्शन आदि बातों का प्रशिक्षण, जिलाइन्दौर में कार्यरत्‌ डायल-100 एफआरवी के पॉयलेट्‌स को दिया गया। इस अवसर पर ड्‌यूटी के दौरान पॉयलेट्‌स के अनुभवों व उनकी समस्याओं को भी जाना तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक जानकारी सहित जरुरी निर्देश भी दिये गये।




No comments:

Post a Comment