●
इन्दौर- 28/06/2019- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व्दारा शहर में वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश
लगाने तथा चोरी गये वाहनों की पतारसी कर, वाहन चोरों को पकड़कर प्रभावी वैधानिक
कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज वर्मा व अतिरिकत पुलिस
अधीक्षक जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा अखिलेश सिंह रेनवाल
के मार्गदर्शन में थाना राजेन्द्रनगर इंदौर के थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर इंदौर को
इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
इसी अनुक्रम थाना राजेन्द्रनगर व थाना अन्नपुर्णा इंदौर
की एक संयुक्त टीम बनाकर सउनि ऋषिराज चतुर्वेदी, सउनि अमरदास नागवे प्र. आर
1553 रामनिवास उइके, प्र.आर. 1972 नरेश गावडे, आर 3949 रविकांत, एव आर 3763
कृष्णचंद शर्मा व थाना अन्नपुर्णा के प्र आर 1039 मंगलेशवर सिंह, आर 1603 उदयभान,
आर 2480 सुनील सोनी, आर 3039 सुदर्शन को रवाना किया गया । टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम
से सूचना मिली थी कि थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र मे रीजनल पार्क में गाडी चोरी करने
की फिराक में दो व्यक्ति चोरी के दोपहिया वाहन से घूम रहा हैं प्राप्त सूचना पर थाना
राजेन्द्रनगर इंदौर की टीम ने कार्यवाही करते
हुऐ संदेही मितेश
पिता राजु चौहान निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर इंदौर व एक बाल अपचारी को घेराबन्दी
कर पकड़ा गया। जिसके पास स्थित गाड़ी के सम्बंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर
मितेश पिता राजु चौहान ने बताया कि उपरोक्त वाहन उसने थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र के
रीजनल पार्क पार्किंग से ही चुराया है जिसके दस्तावेज भी उसके पास नहीं थे। उपरोक्त
वाहन के सम्बंध में तस्दीक करने पर वह थाना राजेन्द्रनगर के अपराध क्रमांक 441/19 धारा 379 भादवि के
तहत चोरी होना ज्ञात हुआ जिसको पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा
में लिया गया।
आरोपी
मितेश पिता राजु चौहान निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर इंदौर ने पूछताछ के दौरान बताया
कि वह पेंटिंग का काम करता है तथा कक्षा 8 तक पढा लिखा है। आरोपी पढाई छोङने के बाद
दीवारो पर पेंटिंग का काम करता रहा। आरोपी पूर्व में भी थाना राजेन्द्रनगर थाना
जूनी इंदौर में चोरी व अवैध शराब के अपराध में बंद हो चुका है ।
आरोपी व बाल
अपचारी से पुछताछ करते थाना राजेन्द्रनगर रीजनल पार्क की पार्किंग से 03 मोटरसाईकल
व एक मेस्ट्रो स्कुटी चुराना बताया इंजन नं. व चेचिस नं. से मिलान करते थाना
राजेन्द्रनगर के अपराध क्रं. 441/19 धारा 379 भादवि मश्रुका होंडा शाईन , अप क्रं.
449/19 धारा 379 भादवि मश्रुका हीरो होंडा स्पलेंडर , अप क्रं. 367/19 धारा 379
भादवि मश्रुका हीरो होंडा स्पलेंडर व अप.क्रं. 335/19 धारा 379 भादवि मश्रुका
मेस्ट्रो स्कुटी बरामद की गई ।
आरोपियों से इस काम में लिप्त अन्य आरोपियों
एवं अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर
इंदौर के मार्गदर्शन में थाना राजेन्द्रनगर
व अन्नपुर्णा की संयुक्त टीम सउनि ऋषिराज चतुर्वेदी, सउनि अमरदास नागवे प्र. आर
1553 रामनिवास उइके, प्र.आर. 1972 नरेश गावडे, आर 3949 रविकांत, एव आर 3763
कृष्णचंद शर्मा थाना अन्नपुर्णा के प्र आर 1039 मंगलेशवर सिंह, आर 1603 उदयभान, आर
2480 सुनील सोनी, आर 3039 सुदर्शन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment