Tuesday, May 21, 2019

*प्रशिक्षण सेमिनार के माध्यम से स्कूलों में "पोक्सो ई बॉक्स ऐप" की जानकारी देने हेतु की गई कार्ययोजना तैयार।*


इन्दौर- दिनांक 21 मर्इ 2019- बच्चों की देखभाल और उनका संरक्षण सुनिश्चित करने, व उनके शोषण पर रोकथाम एवं उनमे अपराधिक प्रवृत्ति पर नियत्रंण आदि को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पोक्सो ई बॉक्स एप बनाया गया हैं। पोक्सो ई बॉक्स एप की बारिकियों को समझने के लिये आज दिनांक 21.05.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

       उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, बाल कल्याण समिति इन्दौर की अध्यक्ष सुश्री माया पाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री आलोक शर्मा, सेव चाइल्ड डीडीपीओ श्री दीपेंद्र सिंह तोमर, चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी श्री अविनाश यादव, प्रोबेशन अधिकारी श्री मोइन्नुद्दीन, चाइल्ड लाईन सदस्य श्रीमति मोनिका, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्रीमति चेना द्विवेदी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डां श्री नितीन शुक्ला, निरीक्षक एसजीपीयू श्रीमती कुसुम वास्कलें, सहित एसजीपीयू  का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
         उक्त प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के शोषण व उनके अधिकारों आदि के संबंध में जानकारी , स्कूलों में मीटिंग, प्रमोशन, अवेरनेस हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। इस दौरान बताया गया कि स्कूलों में टीचर पैरेंट्‌स मीटिंग के दौरान बच्चों व उनकें परिजनों को उक्त एप के बारे में जानकारी उपलब्ध    करवाई जाए  तथा एप के माध्यम से गुम हुए बच्चें की रिपोर्ट करना व बच्चें के मिलनें पर उसकी जानकारी कैसे प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान बताया कि महिला बाल विकास के माध्यम से ग्राम स्तरीय बाल सरंक्षण समिति का गठन ग्राम व ब्लाक स्तर पर किया जावेंगा, जिसमें डिस्ट्रीक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन का गठन होगा। एसपीसी मीटिंग के दौरान स्कूल के प्रिसिंपल व शिक्षकों व थानों के बाल कल्याण अधिकारी को प्रशिक्षण के माध्यम सें पोक्सो  इ बॉक्स एप के बारें जानकारी दी जावेगी।

No comments:

Post a Comment