Tuesday, May 21, 2019

मतगणना के दौरान निम्नानुसार रहेगी यातायात व पार्किंग व्यवस्था।




इन्दौर- दिनांक 21 मर्इे 2019- दिनांक 23.05.2019 को होने वाले लोक-सभा चुनाव, मतगणना के दौरान यातायात पार्किंग, डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा।सभी वाहनों का प्रवेश व्हाईट चर्च, शिवाजी वाटिका से मेडिकल-टी की ओर आकर-
1. जीमखाना क्रिकेट ग्राउण्ड- मतगणना काउटिंग के अधिकारियों के वाहन पार्किंग ।
2. सॉची दुध डेरी गेट रेसीडेन्सी परिसर - रेसीडेन्सी में पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारियों के वाहन पार्क किये जायेगें।
3. एस.बी.आई बैंक परिसर- समस्त मीडिया वाहनो के लिए उक्त परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
4. सी.पी.डब्ल्यु.डी. बंगला नम्बर-4-पार्किंग स्थल-विधान सभा क्रमांक-1,2,3,4 के मतगणना, पार्टियों के पोलिंग एजेन्ट, के वाहन पार्क होंगे ।
5. एस.बी.आई बैंक परिसर के सामने नेहरू स्टेडियम की दीवार के किनारे पार्किंग स्थल-विधान सभा क्रमांक- 5, राउ, देपालपुर, सावेर एवं महू के मतगणना, पार्टियों के पोलिंग एजेन्ट, के वाहन पार्क होंगे
6. नो पार्किंग झोन :- जी.पी.ओ से मुश्ताक अली गेट ,तक पूर्णतः बन्द रहेगा। स्टेट बैंक टी से मुश्ताक अली गेट, मुश्ताक अलीगेट से यातायात पार्क तक नो पार्किंग जोन रहेगा।
डायवर्सन प्लान -
1. आवश्यकतानुसार नेहरू स्टेडियम में आने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों के वाहनों के अतिरिक्त शेष वाहन(आकस्मिक वाहनों को छोड़कर)डेली कॉलेज से कृ़िष महाविद्यालय चौराहा,से व्हाईट चर्च की ओर आ-जा सकेंगे।
2. इसी प्रकार जीपीओ, डेली कॉलेज,होमगार्ड चौराहा,व्हाईट चर्च से रेसीडेन्सी जाने वाले वाहन, डायवर्सन रहेंगे, नोलखा चौराहा/चिड़ियाघर के सामने से आजाद नगर होकर आ-जा सकेंगे।
3. सभी प्रकार के भारी वाहन/लोक परिवहन वाहन दिनांक 23.05.2019 के प्रातः 5:00 बजे से नेहरू स्टेडियम के आस-पास के मार्गो पर प्रतिबन्धित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment