Monday, May 13, 2019

विशेष पुलिस अधिकारियों को भी दिया गया मतदान दिवस व उसके पूर्व ध्यान रखने वाली चुनाव संबधी कार्यवाहियों का प्रशिक्षण।


           
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2019- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करवाने के उद्‌देश्य से तथा चुनाव प्रक्रिया में पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस के अधिकारियों द्वारा इंदौर पुलिस के पुलिस थानों, पुलिस लाईन व बाहर से आये केन्द्रिय सुरक्षा बलों के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया में ध्यान रखने वाली कार्यवाहियों व आवश्यक जानकारियों के संबंध में प्रशिक्षित कियाजा रहा है।
          
          इसी कड़ी में आज दिनांक 13.05.19 को देवी अहिल्या विश्वविघालय इन्दौर के ऑडिटोरियम मे, चुनाव ड्‌यूटी हेतु इन्दौर पुलिस को प्राप्त हुए करीब 2900 विशेष पुलिस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे व अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में, इन्दौर पुलिस के चुनाव प्रशिक्षण अधिकारियों उनि राजकुमार राठौर, उनि शिवम ठक्कर, सूबेदार प्रेम ठाकुर, सउनि धर्मनारायण  धर्म नारायण सेंगर, सउनि असटकर तथा आरक्षक भूपेश शर्मा की टीम द्वारा विशेष पुलिस अधिकारियों को मतदान दिवस व उसके पूर्व की ड्‌यूटी के दौरान उन्हे क्या करना है व क्या नही करना है तथा अपने साथ में लगे पुलिसकर्मी के साथ किस प्रकार आपसी तालमेल के साथ ड्‌यूटी करना है, के बारे में समझाईश देते हुए, उन्हे पावर पांइट प्रजेन्टेशन व शार्ट फिल्म आदि के माध्यम से विस्तृत रूप से आवश्यक चुनाव संबंधी जानकारियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। 
इस दौरान सभी को तत्परता एवं सजगता के साथ निष्पक्ष व तटस्थ रहकर, अपनी चुनाव ड्‌यूटी करने के निर्देश दिये गये।







1 comment:

  1. AAYENGE TO MODI JI HI.....NAMO AGAIN
    .
    Thanks for sharing this wonderfull information
    Can any one teach me

    ReplyDelete