इन्दौर-दिनांक
29 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 29 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
09
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती(स्थायी), 31 गिरफ्तारी एवं 111
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई
2019 को 03 गैर जमानती(स्थायी), 31 गिरफ्तारी एवं 111
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, जनता कालोनी दरगाह वाली गली निवासी विजय पिता बैदरी जैन और 418 ई
सेक्टर राजनगर निवासी हिम्मत पिता भगवति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को 22.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड पर बीएसएनएल आफिस के
पास गुमास्ता नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 115
मारूति पैलेस चदंन नगर निवासी जगदीश पिता राजु चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे नगदी वसट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को 14.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईल्वा तौल काटे के पास लोहा मंडी
लसुडिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राहुल पिता अजय
मेहरा और ईश्वर पिता अर्जुन खांडेकर निवासी सुरज पिता उदयचंद को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें कीमत की 70
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को 22.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 सर्विस रोड से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भांगिया काकंड निवासी नरेंद्र पिता
खेतसिंह परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के पास एम आर फोर रोड
भागीरथपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 93 भगतसिंह नगर बाणगंगानिवासी
अशोक पिता नानुराम मेवाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को 17.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला माता मंदिर के पास से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 46 भोई मोहल्ला निवासी आनंद पिता
भगवानदास गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को 17.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला माता मंदिर के पास से
अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 46 भोई मोहल्ला निवासी आनंद पिता
भगवानदास गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक28 मई 2019 को 13.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सब्जी मंडी इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 866 जनता क्वाटर इंदौर निवासी हेमंत पिता
मदनलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को 15.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचें से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हिम्मत नगर पालदा निवासी रोहित पिता रामगोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पीथमपुर तिराहा और रेल्वे स्टेशन शिव मंदिर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम भैसलाय थाना किशनगंज निवासी भारत पिता
नयनसिंह और सुनिल पिता नानुराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
चाकू व छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment