इन्दौर-दिनांक
13 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 365 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
77
आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 77
आदतन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
17
गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 169
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 17
गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 169 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अप्रैल 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर इन्दौर से की हार जीत का सट्टा लगाते हुए
मिलें, 434 सर्वहारा नगर निवासी सोनू पिता भैरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जें से 750 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 0.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पन्नालाल चौराहा शांति नगर
मुसाखेडी में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,सचिन
पिता कैलाश, गणेश पिता फुलमली को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी 12 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अप्रैल 2019- पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा आरोपी के घर के पास से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, नार्थतोडा इन्दौर निवासी राजेश पिता लालचंद्र
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को 14.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटल के सामनें मैन रोड से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 272/2 मालवी नगर इंदौर निवासी लोकेश पिता दयाराम बिजोरें
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 21.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर गांवनालें के पास से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निरजंनपुर नई बस्ती निवासी ब्रजेश पिता
चैतराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर अलाय फैक्ट्री के पास और सुलभ काम्पलेक्स की आड में
बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली न 03
गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी अक्षय पिता कक्कु ठाकरें और 127/2
मुखर्जी नगर निवासी मनोहर पिता मोतीलाल कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास भील मोहल्ला
लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला
लिम्बोदी निवासी सावित्रीबाई पति सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200
रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा आरोपी के घर केसामनें राऊ और झुलेलाल नगर
राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा
निवासी हजारीलाल पिता छोगालाल और एबी रोड राऊ निवासी दिनेश पिता जोरूलाल राठौर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष स्कुल के पास पीलिया खाल
किनारें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 131 पीलिया खाल
एलआरटी गोडाउन के पास मल्हारगंज निवासी ललीत पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 23.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेश्वर के पीछें खाली मैदान से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 76 बी नगीन नगर निवासी दिनेश पिता
मोहनपुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 14.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज ढाबा के सामनें गायकवाड से
अवैध शराब बेचते/लेजाते हुए मिलें, भागीरथपुरा कालोनी कृष्णपुरा धार
निवासी कालू पिता चंद्रपाल रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 22.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौतमपूरानाका देपालपुर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी जगदीश पिता
मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 कों 20.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट रोड के किनारें सुलभ काम्पलेक्स के पास पंचशील
नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अजय पिता
सत्यनारायण राठौर पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैधहथियार सहित
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 83 वीर सावंरकर मार्केट पांडे प्लाजा निवासी
गोल्डी पिता सुधीर पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के पास पाटनीपुरा रोड अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 152 नेहरू नगर निवासी प्रवीण पिता दयाराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 12.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा गेट के सामनें खजराना से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी
नरेंद्र उर्फ राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलींसूचना के आधार पर गार्डन के पास महाबिर नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, मुलचंद का बाडा 480 विनोबा नगर
निवासी अमन पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह
नगर कलाली के पास और महाराणा प्रताप नगर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, अवंतिका नगर इंदौर निवासी शिवम पिता धर्मेंद्र
सिंह और 302 महाराणा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता हुकुमचंद
सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हुसैनी चौक आजाद नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, हुसैनी चौक आजाद नगर निवासी बबलू पिता अजीज को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12
अप्रैल 2019 को 21.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू पार्क की दीवार के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे
का सेवन करते हुए मिलें, 253/2 तेजाजी नगर निवासी हिमांशु पिता श्री
गंगाधर दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के पास एम आर 4 सें अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 307 शिवाजी नगर निवासी संतोष पिता
त्रिलोकचंद्र मोनस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कुदंन नगर खाली ग्राउंड आम के पेंड के नीचें सें अवैध
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 18/3 नई आबादी
स्टेशन रोड निवासी भुपेंद्रसिंह पिता रामसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादकपदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment