Wednesday, April 17, 2019

क्राईम ब्रांच द्वारा मोबाईल चोरी के जप्तशुदा मोबाईल, किया दिल्ली पुलिस के सुपुर्द। · क्राईम ब्रांच एवं दिल्ली पुलिस इन्दौर की संयुक्त कार्यवाही जारी। · पूर्व में तीन आरोपीयों से 34 मोबाईल कीमती करीबन 25 लाख किये थें जप्त। · आरोपी दिल्ली एवं अन्य राज्यों से चोरी किये गये आईफोन मोबाईलों फोनों कों बेचते थे विदेशो में।


·        

 इंदौर-17 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर   श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में संपत्ति संबंधी घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में चोरी गये माल मश्रूका की पतारसी कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम का गठन किया गया था।

              क्राईम ब्रांच की गठित टीम द्वारा मोबाईल चोरी के अंतर्प्रान्तीय गिरोह के संबंध में बडी कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.08.2019 को आरोपी 01. मनीष पिता विनोद तेजवानी उम्र 33 वर्ष निवासी- 203 ए शिवधाम कालोनी इंदौर 02. भरत पिता विनोद तेजवानी निवासी- 50/2 सिंधी कॉलोनी तथा 73 ए शिवधाम कालोनी इंदौर 03. शाहबाज पिता अनवर खान उम्र 30 वर्ष निवासी- 171/1 जूना रिसाला इंदौर को नेहरू पार्क के पास गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपीगणों के कब्जे से एप्पल कंपनी के आईफोन 6, 6 प्लस, 8, 8 प्लस, आईफोन 10 मॉडल के कुल 29  मोबाईल फोन एवं वन प्लस कंपनी के 02 मोबाईल, 01 मोबाईल 10-OR कंपनी का, 01 सेमसंग कंपनी का तथा 01 मोबाईल लिनोवो कंपनी का कुल 34 मोबाईल तथा एक एप्पल कंपनी का आईपेड जप्त किये गये थे, जिनकी कीमत करीबन 25,00,000/- रूपये (पच्चीस लाख रूपये) आंकी गई थी।  
  आरोपीगण से विस्तृत पूछताछ में बताया था कि यह मोबाईल दिल्ली, मुम्बई तथा भारत के अन्य शहरों से चुराये हुए थे। इन मोबाईलों के पार्टस निकाल कर इन्दौर के डॉलर मार्केट व अन्य जगहों पर लोगों को बेच देते थे तथा आईफोन के मोबाईल भरत और मनीष तेजवानी चायना, थाईलेंड व अन्य देशों में भी बेचते थे।

                   आरोपीगणों से जप्त मोबाईलों का संबंध दिल्ली से होना ज्ञात होने पर जप्त मोबाईलों की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। उपरोक्त के संबंध में दिनांक 16.04.2019 को थाना-विवेक विहार दिल्ली पुलिस की पुलिस टीम दिल्ली से इन्दौर आयी थी। आरोपीगणों से जप्त दिल्ली से चोरी गये मश्रुका के आईफोन सुपुर्द किये। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है व आरोपियों से पुछतांछ में अन्य शहरों से चोरी गये मोबाईल के खुलासा होने की संभावना है ।
आरोपीगणों से जप्त अन्य मोबाईल फोन के उपयोगकर्ता की जानकारी प्राप्त कर जप्तशुदा मोबाईल फोन की सुपुर्दगी
 के संबंध में महाराष्ट्र के ठाणें पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, हरियाणा पुलिस, तमिलनाडू पुलिस तथा गुणगांव थाने को सूचना दी गई हैं तथा उनसे सतत् सम्पर्क बनाया जाकर जप्तशुदा मोबाईलों के संबंध में कार्यवाही की जावेगी।


No comments:

Post a Comment