इन्दौर-दिनांक
24 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 171 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
30
आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23
अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30
आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
23
गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 163
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अप्रैल 2019 को 23
गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अप्रैल 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23
अप्रैल 2019 को 22.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारा बस्ती एवं नाहरशाह वली दरगाह के पास खजराना से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता चतुर,
सोनू
पिता केदार जाधव, अनिल पिता गोर्वधन, राहुल पिता
बालाजी, मोहसीन पिता हबीब, अरबाज पिता अब्दुल तथा नरेन्द्र पिता
रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 13440 रू. नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019को 15.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोंदवले धाम मंदिर के पास से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जगदीश पिता
शंकरसिंह चौहान, संदीप पिता अशोक जायसवाल, सिद्धू
नाथ पिता तारासिंह प्रजापत, हरीश पिता रामचंद्र धाईगुडे़ तथा सुनील
पिता रघुनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1050 रू.नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 23.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू वर्शल हार्डवेयर सेंटर छावनी
से आईपीएल मैच के हार जीत के सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नार्थ
मूसाखेड़ी इंदौर निवासी पंकज पिता दुर्गाप्रसाद सोनकर तथा 40 नार्थ मूसाखेड़ी
इंदौर निवासी भानू उर्फ नारू पिता कैलाशचंद्र मेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 11000 रूपयें नगदी, तीन मोबाईल व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर गली नं. 2 से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 163/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी अशोक
पितारामप्रसाद सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रणजीत हनुमान मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 248 ऋषि नगर हवा बंगला के पास इंदौर निवासी
राजेन्द्र पिता बिशनलाल चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी 10 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अप्रैल 2019-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मयंक
एकेडमी के सामने गोविंद कालोनी इंदौर निवासी रिकूं, 856 भागीरथपुरा
इंदौर निवासी मयूर तथा 32 जयहिंद नगर इंदौर निवासी तन्नू उर्फ
तुषार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 105 लीटर अवैध देशी
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23अप्रैल
2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मिर्जापुर फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम अरन्या
इन्दौर निवासी लालसिंह पिता गंगाराम केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बरलई जागीर एवं ग्राम भोण्डवास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भामीपुरा बरलई जागीर निवासी
मुकेश पिता अम्बाराम सोलंकी तथा हनुमान मंदिर के पास भोण्डवास थाना क्षिप्रा इंदौर
निवासी बहादुर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2140
रू. कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 कों 23.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोंदवले धाम मंदिर के पास से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 254 श्रद्धा सबूरी कालोनी इंदौर निवासी
सोनू पिता गणपतलाल खेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 17.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर हुक्माखेड़ी लाल मल्टी पानी की टंकी
के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला
बिजलपुर इंदौर निवासी सक्कू बाई पति बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 कों 10.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चौक बजरंग नगर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15/11 छोटी भमौरी इंदौर निवासी टिंकू उर्फ
संदीप पिता प्रभुदयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 कों 15.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहा खजराना से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर निवासी
मोहम्मद रेयान पिता मोहम्मद यूसुफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 90
लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23
अप्रैल 2019 को 23.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एमजी रोड़ बल्ले बल्ले के बाहर एवं मालवा मिल चौराहे
जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, 361 एलआयजी कालोनी
इंदौर निवासी कार्तिक पिता सतीश मेहरोलिया तथा पांचू कुम्हार की चाल इंदौर निवासी
शुभम पिता भवानी कुशवाह को पकडा गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23
अप्रैल 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा अंग्रेजी वाईन शॉप के सामनें से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 500 तिलक नगर इंदौर
निवासी रितेश पिता श्याम सैनी को पकडा गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 23
अप्रैल 2019 को 21.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग बली मंदिर के सामने पत्थर गोदाम रोड़ से सार्वजनिक
स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, अजीत नगर इंदौर निवासी छोगालाल पिता
मांगीलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अप्रैल 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 282/11 परदेशीपुरा के सामने से अवैध भांग
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282/11 परदेशीपुरा इंदौर निवासी मुकेश पिता
चुन्नीलाल प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अप्रैल 2019-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, आस्था ऑफिस के पास ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी प्रकाश पिता दशरथ
मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 14.05
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपी पब्लिक स्कूल के पास 60
फीट रोड़ चौराहे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, संगम नगर
पुलिसचौकी के पास इंदौर निवासी सोनू उर्फ विकास पिता मनोहर चेनडेक को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 12.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चौराहा से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 53 लाहिया कालोनी इंदौर निवासी कपिल पिता कुंवर
सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिला 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अप्रैल 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनी देवी कॉलेज ग्राउण्ड से अवैध मादक पदार्थ गांजे
का सेवन करते हुए मिलें, 98 न्यू अंजनी नगर इंदौर निवासी दिनेश
पिता मोहनलाल गौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयीहै।
No comments:
Post a Comment