·
चाकू बनाने के उपकरणो सहित 06
बदमाशों से दो पिस्टल एंव 11 अवैध चाकू
बरामद।
·
एक आरोपी दिनेश लोहे के सामान बनाने की
आड़ मे चाकू बनाने का करता था काम व उन्हे करवाता था बदमाशो को मुहैया।
·
आरोपी दिनेश के देवास स्थित निवास से
चाकू बनाने के उपकरण एक मशीन, एक हथौडी व लोहे
की राड आदि भी हुई बरामद।
इन्दौर-दिनांक
24 अप्रैल 2019- आगामी
लोकसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में इंदौर पुलिस व्दारा अपराधियों व असामाजिक
तत्वों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं इसी क्रम में पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर, 06
बदमाशों को दो पिस्टल एवं 11 अवैध चाकू सहित पकड़ने में सफलता
प्राप्त की है ।
कल दिनांक 23.04.19 को
मुखबिर से अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के संबंध मे सूचना मिलने पर पुलिस
अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी व्दारा इस संबंध में एक विस्तृत
कार्य योजना बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक ज़ोन-3
इंदौर डॉ.प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के
दिशा-निर्देशों पर थाना हीरा नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए परदेशीपुरा क्षेत्र
के जनता क्वार्टर के रहने वाले शातिर आदतन अपराधी नान्टु उर्फ चन्द्रकांत पिता
बृजलाल काकड़े उम्र 18 वर्ष जो कि वर्तमान में मेघदूत नगर मे
रहता है, को 02
अवैध चाकू लिए पकड़ा गया, जिससे चाकू एवं अवैध हथियारों के
स्त्रोत आदि के बारे में पूछताछ की गयी।
उक्त बदमाश नान्टु से विस्तृत पूछताछ के आधार
पर आरोपी निज़ाम पिता अमीन हैदर उम्र 23
साल नि.काजी की चाल मालवा मील इन्दौर के कब्जे से एक 32
बोर पिस्टल व एक कारतूस, आरोपी
सावलेश पिता निर्भय सिंह गुर्जर उम्र 18
साल निवासी शान्ति निकेतन पंचवटी मांगलिया इन्दौर के कब्जे से एक 32
बोर पिस्टल व 01 चाकू, आरोपी
जयंत पिता कमल सोनी उम्र 18 साल निवासी मांगलिया इन्दौर के कब्जे
से 02 चाकू, आरोपी
राजीव पिता अशोक शर्मा उम्र 19 साल निवासी सत्यम विहार कालोनी इन्दौर
के कब्जे से 02 चाकू तथा छोटी भंमौरी मे रहने वाले एक
16 वर्षीय नाबालिग किशोर के कब्जे से 02
चाकू तथा देवास के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इटावा मे रहने वाले दिनेश
पितामदनलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल के कब्जे से 02
चाकू बरामद किये गये है।
पकडे
गये बदमांशो से हुई विस्तृत पूछताछ मे यह बात सामने आयी कि दिनेश विश्वकर्मा लोहे
के सामान बनाने की आड़ मे चाकू बनाने का काम करता है व उन्हे बदमाशो को मुहैया
कराता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दिनेश विश्वकर्मा के देवास स्थित निवास से चाकू
बनाने के उपकरण एक मशीन, एक हथौडी व लोहे की राड आदि भी बरामद
की गयी है। आरोपियों से जप्त हुई 02
अवैध पिस्टल के स्त्रोत के बारें में पूछताछ करने पर, काला
फाटा विजवाड जिला देवास क्षेत्र से लाना बताया है, जिस
बारे मे अभी अनुसंधान जारी है। आरोपियों से अन्य साथियों व स्त्रोतों के बारें में
पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव सिंह भदौरिया व उनकी टीम के
उनि.जगदीश मालवीय, परि.उनि. सुमन तिवारी, सउनि.एच.एच.कुरैशी, सउनि.बी.एल.
मेडला, प्र.आर.903 रामसिंह
, प्र.आर. 2163 सुभाषचन्द्र
,प्र.आर.202 रामप्रशाद
, प्र.आर.2127 राकेश
चौहान आर.3315 इमरत यादव,आर.
1948 अजीत यादव, आर.385 सुधीर,आर.3728 रवीशंकर
पाल, आर. 3316 प्रमोद, आर.3588 मनोज, आर. 3720 जितेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही
है।
No comments:
Post a Comment