Monday, April 1, 2019

लंबे समय से फरार 10 स्थायी वारंटी, पुलिस थाना महूं की गिरफ्त में।




इंदौर - 01 अप्रेल 2019- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु फरार अपराधियों/बदमाशों एवं वारंटीओ की धरपकड़ विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा एवं एसडीओपी महू श्री विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महू अभय नेमा व उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए, लंबे समय से फरार 10 स्थायी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुए है।
       पुलिस टीम द्वारा थाना महू के अपराध क्रमांक 348/2007 धारा 341 ,147 भा द वि के स्थाई वारंटी  (1) रमेश पिता बाबूलाल भील निवासी छापरिया थाना मानपुर  (2)कमल पिता लाल सिंह भील राजपुरा कुटी (3) अर्पिता उमराव जी निवासी बरखेड़ा थाना मानपुर (4) मांगीलाल पिता मल्हार जी निवासी बरखेड़ा थाना मानपुर (5 )सुगन बाई पति रमेश गवली निवासी गवली पलासिया (6 )रामकन्या बाई पति अंबा राम भील निवासी गवली पलासिया (7) सुंदर बाई पति मांगीलाल भील निवासी गवली पलासिया  (8 )अमृत भाई पति बुरखी लाल निवासी राजपुरा कुटी (9 )सीता बाई पति मदन निवासी राजपुरा कुटी (10 )भूरी बाई पति अमर सिंह भील निवासी जानापाव कुटी थाना मानपुर को गिरफ्तार किया गया जो पूर्व में रिहा होकर दिनांक 30. 11 .2013 से फरार थे जिन्हें दिनांक 01.04 .2019 को गिरफ्तार किया गया । सभी वारंटी 05 वर्ष से अधिक अवधि से फरार थे जिन्हें थाना प्रभारी अभय नेमा के नेतृत्व में गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक मालसिंह बोदड ,आरक्षक 359 नरेंद्र मंडलोई, महिला आरक्षक सुमति महिला ,आरक्षक धन्ना डामोर के द्वारा 10 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डॉक्टर अंबेडकर नगर महू जिला इंदौर पर पेश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment