Tuesday, April 30, 2019

· अवैध मादक पदार्थ गाँजे की इन्दौर शहर मे सप्लाय करने वाले दो आरोपी, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में। · आरोपीगण के कब्जे लगभग 02 किलो गाँजा किया गया जप्त । · थाना पलासिया में आरोपीयों के विरूद्ध किया गया प्रकरण पंजीबद्ध। · आरोपी स्वयं गाँजा सप्लाय करने आते थे इन्दौर में, और दोस्तों एवं कॉलेजों के युवाओं को करता था सप्लाई। · इंदौर के अलावा आसपास के कस्बो में करते थे आरोपीगण अवैध गांजा सप्लाय।




इंदौर-30 अप्रेल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर  श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर मे युवाओ को नशे की लत लगाकर गाँजा सप्लाई करने वाले आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतू पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

    थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना पलासिया क्षेत्र मे दो व्यक्ति गाँजा सप्लाई कर युवाओ को नशे का आदी बना रहे हैं, जिसकी पतारसी हेतु क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना पलासिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ संदेही संदीप पिता राजेश वर्मा उम्र 19 निवासी पिपल्याहाना, इन्दौर को पकङा।

       आरोपी संदीप पिता राजेश वर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने पिता के साथ पुताई का काम करता है, उसके पिता भी इन्दौर शहर में ठेका लेकर पुताई का काम करते हैं। लगभग 02 साल पहले काम करने के दौरान उसने साथ में काम करने वाले लडकों के साथ शराब पीने का आदी हो गया था, उसके बाद वह स्वंय के जेब खर्च और शौक पूरे करने के लिए गाँजा खरीदकर अपने दोस्तों को बेचने लगा। वह गांजे की 1 पुडिया करीब 100 रू मे लेता था और अपने दोस्तों एवं कॉलेज के लडकों को वही पुङिया 200 से लेकर 500 रु तक में युवाओ को बेंचता था और मुनाफा कमाता था। आरोपी के पास से लगभग 02 किलो गांजा मिला जिसकी मूल्य लगभग 15000/- रूपये है। आरोपी के विरूद्ध थाना पलासिया में अपराध क्रमांक 202/19 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विस्तृत पूछताछ जारी है। 

इसी तरह पलासिया क्षेत्र से एक अन्य नाबालिग आरोपी निवासी तिलक नगर, इन्दौर को भी पकडा। जिसने पूछताछ में बताया कि वह भी अपने शौक पूरे करने के लिए गाँजा बेचने का काम करता है। आरोपी के पास से लगभग 500 ग्राम गाँजा मिला जिसकी कीमत लगभग 5000/- रूपये के आसपास है। इसके विरूद्ध थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक 204/19 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी से इस काम में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

23 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 169 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 30 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अप्रैल 2019 को 21 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 169 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास नगर मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता बालकिशन मराठा, विरेन्द्र पिता उजागर सिंह होरा, जफर पिता मो. सफी, गुरमीत सिंह उजागर सिंह होरा, वीरेन्द्र पिता कुन्दनलाल टेटवार, नईम पिता सलीम शाह, मो. शरीफ पिता मो.सलीम, सद्‌दाम पिता अब्बास खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5740 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पररेल्वे स्टेशन के सामने वीआईपी गेट से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शोएब पिता रईश खान, आबिद हुसैन पिता रहीश खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याणमिल मैदान काली मंदिर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गफ्फार पिता जब्बार खान, वसीम पिता हमीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधेश्वर मंदिर के पीछे गायकबाड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनीष पिता मांगीलाल पटेल तथा मुकेश पिता चुन्नीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1120 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवपुरी कालोनी पानी की टंकी के पास मंहू सेसट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्रीराम नगर गुजरखेड़ा महूं निवासी दीपक पिता स्व. श्री किशनलाल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 540रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 14.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के सामने बाईग्राम से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गाजिन्दा तह. महूं इन्दौर निवासी गुड्‌डू पिता बालू वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1410 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 225 प्रकाशचंद्र सेठी  नगर इंदौर निवासी संतोष पिता अशोक वाघ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वाराकल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौक लोहामण्डी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ईंट भट्‌टा ग्राम धावली इंदौर निवासी संजय पिता किशनपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहे के पास अशरफी नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 134 आईडीए मल्टी इंदौर निवासी मोहन पिता मलखान जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 कों 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुमेड़ी कांकड़ सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नरवल कांकड़ मोती किराना स्टोर के पास रहने वाले दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला कैलोद करताल सेअवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला कैलोद करताल इंदौर निवासी महेश पिता सीताराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 कों 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नहेरू नगर राऊ निवासी संतोष चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूक्मणी नगर चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पालाखेड़ी कांकड़ इन्दौर निवासी पिन्टू पिता विक्रमसिंह डोडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापति मंदिर के सामने ईंट भट्‌टे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर निवासी जुबेर पिता मो.यूसुफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 कों 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के सामने हरनियाखेड़ी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, धनखेड़ी थाना मांगलिया इंदौर निवासी संजय पिता राधेश्याम सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1520 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, 341 स्नेहलतागंज इंदौर निवासी रोहित पिता ओमप्रकाा सोनी, 187 श्याम नगर एनएक्स इंदौर निवासी सुमित पिता केशवराव शैवाले, रानीपुरा इदौर निवासी फैजान खान पिता मो.ईसाक, मो. इकबाल पिता मो. याकूब को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2019-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गैस गोदाम के सामने झोपड़ पट्‌टी चंदन नगर इंदौर निवासी राहुल पिता राजेन्द्र राठौर तथा 75 गीता पैलेस सिरपुर धार रोड़ इंदौर निवासी नदीम उर्फ शानू पिता जाकीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी लखानी फैक्ट्री के पास नेमावर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 172 दुर्गा नगर नेमावर रोड़ पालदा निवासी शिवदत्त पिता बालकृष्ण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया चौराहे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्याहाना रिक्शा स्टेशन से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 193 कोहिनूर कालोनी इंदौर निवासी वसीम पिता फिरोज पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2019-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर चौराहा सार्वजनिक शौचालय के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 484 नंदन नगर इंदौर निवासी कल्लन खान पिता अंतर खान पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवनकरते हुए मिलें, 24/9 नंदा नगर इंदौर निवासी सचिन पिता भंवरलाल भोंडवे, आकाश उर्फ गोलू, तथा नंदा नगर इंदौर निवासी नीरज उर्फ गोलू पिता सुभाष बाथरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Monday, April 29, 2019

· क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप एप्प ( CITIZEN COP APPLICATION ) में प्राप्त शिकायतों पर की गई प्रभावी कार्यवाही। · 01 जनवरी 2019 से माह अप्रैल तक गुम मोबाईल की शिकायतों में 1217 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया। · बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 8 लाख रूपयें। · एप्पल आईफोन, वन प्लस, सेमसंग कम्पनी के मंहगे मोबाईल फोन भी हुए बरामद। · आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 61 मोबाईल फोन किये गये सुपुर्द। · शहर में बढ़ा है ONLINE COMPLAINT करने की ओर जनता का रूझान। · आवेदक अन्य गुम सामग्री की शिकायत भी कर सकते हैं सिटीजन कॉप पर।




इन्दौर- 29 अप्रेल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इंदौर में सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। 
सिटीजन कॉप में गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम को माह अप्रैल 2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर, प्रदेश, तथा देश के विभिन शहरो में चल रहे थें, उन्हें बरामद किया गया। कुल 61 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाईल फोन में 1 एप्पल आईफोन, 1 वन प्लस, 17 सेमसंग, 12 ओप्पों, 08 वीवों, 14 रेडमी, 02 नोकिया, 02 मोटोरोला, 01 एचटीसी, 02 हॉनर, 01 लिनोवो कम्पनीयों के हैं।
   इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच ( CRIME BRANCH ) द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप’ ( CITIZEN COP APPLICATION )  वास्तव में एक  ANDROID PHONE APPLICATION है जिसे आमजन द्वारा GOOGLE PLAY STORE के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्पलीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु REPORT AN INCIDENT और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में ONLINE COMPLAINT दर्ज कराये जाने हेतु REPORT LOST ARTICLE की सुविधा मुहैया कराई गई है। Report lost article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगें। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है जिसके परिणामस्वरूप 01 जनवरी 19 से माह अप्रैल तक 3586 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कार्यवाही करते हुये 1217 मोबाईल पतारसी की जाकर आवेदकों को उनके मोबाईल थानों के माध्यम से सुपुर्द किये गये हैं। 61 मोबाईल फोन आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुपुर्द किये जा रहे हैं, जिससे आमजन में ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकता आए तथा यह विश्वास हो कि ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं।
गुम मोबाईल फोन की शिकायतों मे कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद चलना नही पाया जाता हैं, या फिर किसी वजह से खराब हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नही हो पाता हैं। आवेदकों द्वारा अन्य गुम सामग्री की ऑनलाईन शिकायत भी सिटीजन कॉप एप पर की जा सकती हैं। मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नही किया जाता हो तो उसे ढुढंना सम्भव नही हैं। 
’’इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें यह ना केवल आपकी समय की बचत करेगा बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद प्रदाय करेगा।’’
                       
मोबाईल गुमने/चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें (PROCESS OF COMPLAINT )
·         प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें (DOWNLOAD)
·         खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें ( SELECT OPTION )
·         एग्री करें ( AGREE )
·         खोई/चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें- MOBILE+SIM CARD(SELECT)
·         पूर्ण फार्म भरें ( FILL COMPLETE FORM )
·         बिल/थाने की शिकायत कॉपी की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें (UPLOAD PHOTO )
·         सबमिट करे (SUBMIT )
·         कन्फर्म करें (CONFIRM)
·         कंप्लेन नंबर सेव करें (SAVE )
·         मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज  ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा ।        
                         इंदौर पुलिस द्वारा जन सामान्य से यह अपील की जाती है कि आपके आस पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने का पता चलता है या आप किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते है, तो इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही  हेल्पलाईन के मोबाइल नंबर 7049124444, 7049124445 पर तुरंत सूचना दें, जिससे की अपराधिक गतिविधियो को रोककर उन पर अंकुश लगाया जाकर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।