Friday, March 8, 2019

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली, इन्दौर पुलिस की महिला अधिकारियों/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित




इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2019- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता तथा हमारे जीवन के हर स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं के प्रति सम्मान को व्यक्त करने के उद्‌देश्य से आज दिनांक 08.03.2019 को डीआरपी लाईन इन्दौर में जिला इन्दौर की पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का एक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के मुखय आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, तत्कालीन अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह सहित जिला इन्दौर के पुलिस थानों/ पुलिस लाईन व कार्यालयों में कार्य करने वाली महिला पुलिस अधीकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुई।
            इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा उपस्थित सभीमहिला पुलिस कर्मियों को संबाधित करते हुए सर्वप्रथम उनको महिला दिवस की बधाई दी और कहां कि, महिलाएं इस समाज की रीढ़ व आधार स्तम्भ है। हम महिलाएं है और पुलिस सेवा मे है तो समाज के प्रति हमारी जवाबदारी और बढ़ जाती है, जिसके लिये हमे अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहना है तथा आमजन में भी महिलाओं को इनके प्रति सजग करते हुए, उनकी सुरक्षा व हितों का खयाल भी रखना है। इस दौरान उन्होने वहां स्थित सभी महिला पुलिस कर्मियों की समस्यों व उनकी अपेक्षाओं के बारें में भी जानकारी ली तथा इनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश भी दिए और सभी के साथ सहभोज भी किया गया।
            साथ ही महिलाओं के प्रति सम्मान हेतु मनाये जाने वाले इस महिला दिवस के अवसर पर इन्दौर पुलिस में अपनी ड्‌यूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा, लगन व मेहनत के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वाली, इन्दौर पुलिस की निम्निलिखित महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी सराहनीय कार्यो के लिये पुरस्कृत भी किया गया-













No comments:

Post a Comment