Monday, March 18, 2019

पुलिस थाना मानपुर पर वरिष्ठ नागरिकों व नगर सुरक्षा समिती सदस्यों के साथ किया गया जन संवाद



इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा अपराध नियत्रंण के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं आम जनता से जीवंत संपर्क स्थापित करने के उद्‌देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से निरंतर संपर्क कर उनकी व्यक्तिगत एंव सामाजिक समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 17 मार्च रविवार 2019 को पुलिस थाना मानपुर पर, नगर सुरक्षा समिति थाना मानपुर व वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा, एसडीओपी महू श्री विनोद जी शर्मा, थाना प्रभारी मानपुर श्रीमती सविता चौधरी, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेशचंद्र शर्मा, जिला कार्यालय से बी.डी. कुशगोतिया, जिला सचिव श्री संतोष सिह यादव, एडिशनल एसपी संयोजक श्री सैय्यद नजीब, मानपुर हॉस्पिटल से बीएमओ डॉक्टर साहब एवं नगर सुरक्षा समिति थाना संयोजक व नगर/ग्रामरक्षा समिति सदस्यों सहित, करीब 150 सीनियर सिटीजन उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सर्वप्रथम स्वागत भाषण थाना संयोजक श्याम परमार द्वारा दिया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में सर्वप्रथम एडीशनल एसपी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी मानपुर द्वारा सीनियर सिटीजन का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। एएसपी श्री मीणा जी एवं एसडीओपी श्री शर्मा जी ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि वर्तमान में पुलिस प्रशासन का सबसे प्रमुख लक्ष्य, आगामी चुनावों को शांतिपूर्वक निपटाना व त्योहारों में आपसी भाईचारा व सद्‌भावना के साथ त्यौहार मनाना है साथ ही, हमें अपने सामाजिक दायित्वों के तहत हमारे सीनियर सिटीजन की सुरक्षा व उनकी समस्याओं का भी ध्यान रखना है। इस दौरान उन्होने वहां की नगर सुरक्षा समिती की टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, आप लोगों की टीम पूरी तरह सक्रिय होने के कारण, पुलिस की कार्यवाही में बहुत मदद मिल जाती है। एएसपी श्री मीणा साहब द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ जनसंवाद करते हुए कहा कि, आप सभी के बीच इस कार्यक्रम में आना बहुत ही सौभाग्य की बात है  मैं आप ही की तरह एक सामान्य व्यक्ति हूं, आप मुझसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैंआपके द्वारा की गई शिकायतों को तत्काल निराकरण किया जाएगा । साथ ही उन्होने  कहा कि आजकल महिला अपराधों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है, और इसमें आप सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है तथा आपके थाना क्षेत्र का थाना प्रभारी एक सक्रिय महिला अधिकारी है, अतः आप किसी भी समस्या को बिना किसी डर के उनके साथ बात करके बता सकते है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी मानपुर ने कहा कि आप सभी सीनियर सिटीजनो को कोई भी समस्या हो तो मैं और मेरी टीम आपके लिए हर समय मौजूद रहेगी, आप बिना किसी डर के अपनी बात बेहिचक हमसे साझा कर सकते है। थाना प्रभारी द्वारा सीनियर सिटीजन को अपने एवं थाना मानपुर के मोबाइल नंबर दिए गए एवं बताया कि,  आप अपने आसपास शराब खोरी जुआं खोरी छेड़छाड़ या अन्य कोई अपराधी घटना होते देखेतो मुझे तत्काल खबर करें मैं आपकी सहायता के लिए हरसंभव हर समय उपस्थित रहूंगी।

जनसंवाद कार्यक्रम में इन्दौर पुलिस की संस्था सीनीयर सिटीजन पुलिस पंचायत इन्दौर द्वारा बनाये गये, करीब 30 कार्ड नए सीनियर सिटिजन को वितरित किए गये।  जिसके विषय में जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा द्वारा सीनियर सिटीजनकार्ड के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। मानपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी द्वारा विगत दिवस सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत थाना मानपुर में कई प्रकार के कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की गयी थी, जिसके परिणाम स्वरूप नगर सुरक्षा समिति मानपुर को यातायात पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं आज उनके प्रशस्ति पत्र दिए गए।  कार्यक्रम का संचालन श्री संजय वर्मा द्वारा किया गया एवं आभार सैयद नजीब द्वारा व्यक्त किया गया।



No comments:

Post a Comment