Monday, March 18, 2019

इंदौर पुलिस द्वारा शहर के वरिष्ठ नागरिकों से लगातार किया जा रहा है, जीवंत संपर्क।


इंदौर- 18 मार्च 21019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु, शहर के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, उनसे मिलकर एक पारिवारिक माहौल के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।
        इसी क्रम में आज दिनांक 18/3 /2019 को इंदौर पुलिस के थाना प्रभारी- एरोड्रम, गाँधी नगर, चंदन नगर, एमआईजी व अन्य थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर, क्षेत्र के अकेले रहने वालें सीनियर  सिटीजनो से मुलाकात की गई व उनके हालचाल जाने तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे इंदौर पुलिस से संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर का आदान- प्रदान किया गया और उन्हें ये विश्वास दिलाया गया कि, इंदौर पुलिस हर समय उनके साथ है। इंदौर पुलिस के अधिकारियों को अपने बीच देख सभी सीनियर सिटीजन ने बड़े ही प्रफुल्लित होकर, अपने आप को सुरक्षित महसूस किया एवं सभी सीनियर सिटीजन पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर खुश हुए और इंदौर पुलिस की इस कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी।




No comments:

Post a Comment