इन्दौर-दिनांक
22 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 21 मार्र्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 158 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
05
आदतन व 62 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05
आदतन व 62 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती
वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 22 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मार्र्च 2019 को 02
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 26 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 को 04.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नादिया नगर साईनाथ आटा चक्की के पीछे गली में से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता हेमराज
विजरोठें, प्रेम पिता नारायण सिंह कुशवाह, संदीप पिता
गोपाल सोनी, संदीप पिता वंसीलाल, अंकित पिता राजू
कुशवाह, नरेंद्र पिता तुफानसिंह, राजवीर पिता कमल राठौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1440 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 को 18.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार परदरगाह के पीछे मैदान खजराना में से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इरशाद पिता रफीक खान, जब्बार
पिता गफ्फार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 850
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 21 मार्र्च 2019 को 04.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा रेल्वे पटरी के पास में से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भय्यु कृष्णा पिता शकंर राव, सुमित
पिता नंदकिशोर करोले, शकंर पिता रावजी राव, शेखर पिता
धन्नालाल बामनें, विकास पिता राजकुमार चौहान, गोलू
पिता चदंन, रोहित पिता राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षैत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, योगेश पिता मनोहर निर्यात, मनीष
पिता सुरेंद्र, सतीश तेनगुरिया, सौरभ पिता
विजयसिंह यादव और मनोज पिता हुकुमचंद्र प्रजापत, लोकेश पिता मोहन
बिलोनें, प्रदीपपिता नंदु वर्मा और भुपेंद्र पिता कैलाश दिवान, चेतन
पिता कमलसिंह, राहुल पिता राजेंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 17
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मार्च 2019- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 11.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर विनोंबा नगर गड्डे के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 526 विनोबा नगर इन्दौर निवासी लक्की पिता भगवानदीन
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 क्वाटर व 3
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 मार्र्च 2019 कों 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया ब्रिज के उपर बायपास रोड
पर और मधुमिता गोडाउन के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 291
इंद्रीश नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी प्रदीप पिता मोहनलाल कुशवाह और दुर्गा माता
मंदिर के पास ग्राम बिचौली हप्सी निवासी जितेंद्र पिता मांगीलाल चराउंडिया को पकडा
गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 598 पेटी व 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा
पावर हाउस के पास खंडवा रोड और कुष्ठधाम के पास ग्राम मांचला से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, बडा पावर हाउस के पास खंडवा रोड इंदौर
निवासी राकेश पिता रामप्रसाद कैथवास तथा ग्राम माचला इंदौर निवासी समपाल पिता
सुरेश राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 39 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 22.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सांई बसेरा काम्पलेक्स की पार्किग विष्णुपुरी मेन से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 54 विष्णुपुरी मेन सार्ई बसेरा
काम्पलेक्स फ्लेट इंदौर निवासी हनी पिता विजय बाहरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 12800 रू. कीमत की 16 बोतल अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रीतेश
पिता श्यामसिंहगुर्जर, नीतीश पिता जदुवंश मणी प्रसाद, शारदा
पति स्व गिरधारीलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 02.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरिडोर छोटा बागंडदा चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, राधाकृष्णा कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर
निवासी राजू पिता बाबूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 20.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
सुदामा
नगर इंदौर निवासी अनिल पिता माधव सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12500
रूपयें कीमत की 250 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 18.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल मल्टी हुक्माखेडी राजेंद्र नगर इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें,़ लाल मल्टी हुक्माखेडी राजेंद्र नगर
इंदौर निवासी अजय पिता नारायण राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 1900
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 16.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी के पीछे खाली मैदान अहीरखेडी इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,़ 11 दिग्विजय मल्टी
के पीछे इंदौर निवासी अनिता पिता दयाली जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 20.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रौल पंप के सामनें मेन रोड गांधीनगर इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,़ हाईलिंक सिटी इंदौर निवासी लखन पिता
जयमाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कों 03.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एबीरोड ग्राम टीही पुलिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें,़ काकडपुरा महुगांव निवासी राहुल पिता ओमप्रकाश
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 कोंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,़
विरेंद्र पिता मदनलाल कोष्ठी, प्रीतम पिता बद्रीलाल शर्मा, संतोष
पिता गोपालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मार्च 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद
पार्क के सामनें भुसामंडी मालविय नगर और भमौरी प्लाजा देशी कलाली से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, सनी मंदिर के पास मालविय नगर इन्दौर निवासी
विकास उर्फ सोनू पिता रामगेन शुक्ला तथा 21 काजी की चाल मालवा मिल इंदौर निवासी
मो शाकिर पिता मो इब्राहिम रंगरेज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21
मार्र्च 2019 को 11.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद करताल चौराहा रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुएमिलें, म न 12 बी ब्लाक आयडिया मल्टी मल्टी तेजपुर गडबडी
राजेंद्र नगर इंदौर निवासी अमजद पिता जाफर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment