इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 26 मार्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 134 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
48
आदतन व 46 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 48
आदतन व 46 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती
वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2019 को 04
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मालगंज टेम्पो स्टेण्ड के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, भगतसिंह
मार्ग बियाबानी इंदौर निवासी संतोष पिता शालिग्रामको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें
से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2019 को 14.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पाडलिया शिवसिटी गेट के सामने से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 401 सिल्वर ऑक्स, सिलिकॉन सिटी
इंदौर निवासी दिलीप कुमार पिता आराम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जें से
435 रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम पालिया हातोद से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रेल्वे
स्टेशन रोड़ ग्राम पालिया थाना हातोद इंदौर निवासी विनोद पिता रामनिवास सोलंकी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 410 रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 12
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2019- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
निहालपुर मुण्डी एवं राजेन्द्र नगर नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
निहालपुर
मुण्डी भड़किया इंदौर निवासी सचिन पिता राधेश्याम मालीवाड़ तथा संजय गांधी नगर इंदौर
निवासी रोहित पिता सुनील सिंगार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24
हजार रू. कीमत की 448 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 20.45
बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर सी-21 मॉल के सामने
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 277 अमृत पैलेस कालोनी निपानिया इंदौर
निवासी राकेश पिता कल्लू यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540
रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, भंगिया कांकड़ हीरा नगर इंदौर निवासी
नरेश पिता सूरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 01.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम विसनखेड़ा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम विसनखेड़ी इंदौर निवासी
विक्रमसिंह पिता मानसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080
रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 12.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवशक्ति नगर मेन रोड़ से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 95 शिवशक्ति नगर इंदौरनिवासी नीरज पिता
सूरज भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 13.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास फिरदौस नगर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, यहीं के रहने वाले रईश उर्फ पोपट पिता
लाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 21.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मोरोद से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, ग्राम मोरोद खंडवा रोड़ इंदौर निवासी अम्बाराम
पिता भूराजी जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 11.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर नाले के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 23 लालबाग बंदीछोड़ बाबा की दरगाह के पास
इंदौर निवासी पंकज पिता अशोक सिंह चावड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वाराकल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 20.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास बरलई जागीर
ब्रिज के नीचे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
पुवार्डादाई पंचायत के पीछे क्षिप्रा इंदौर निवासी दारासिंह पिता अनोपसिंह राजपूत
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 14.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाई नाका तिराहा के पास सिमरोल से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लालबाग अन्नपूर्णा इंदौर निवासी आदर्श
पिता छोटेलाल ़िद्ववेदी तथा हेमंत पिता अशोक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2019 कों 21.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेड़िया नाका गेट के पास देपालपुर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदास मार्ग देपालपुर इंदौर निवासी
मुकेश पिता शंकरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250
रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गांधी हॉल परिसर
गेट के पास इंदौर निवासी रणजीत पिता बाबूजी तथा 8/1 विजयश्री नगर
मेन रोड़ इंदौर निवासी उत्तम उर्फ केशव पिता मुकेश जादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2019 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे सिंगापुर टाउनशिप से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
522
ब्लाक बी सिंगापुर नेक्स्ट इंदौर निवासी जगदीश उर्फ अजीत पिता शिवराम भदौरिया को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी खजराना एवं
गोसिया मस्जिद के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बलाई
मोहल्ला खजरानाइंदौर निवासी तेजकरण पिता गणेश सोलंकी तथा 134 हिना कालोनी
खजराना इंदौर निवासी जुल्फिाकार पिता रफीक शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से पृथक-पृथक एक छुरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चौराहा कनाडिया और
जीआरपी तिराहा बिचौली हप्सी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कुक्षी
जिला धार निवासी कमलेश पिता इडला चौहान और ग्राम चिकापुटी बाग जिला धार निवासी
संतोष पिता स्व ज्ञानसिंह भूरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक
चाकू हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
भैरव बाबा मंदिर एम आर 4 और फिरोज गांधी नगर आम रोड से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, फिरोज गांधी चौक कुलकर्णी का भट्टा निवासी
हेमंत पिता सदाशिव मराठा और सुनिल पिता मदनलाल खरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से एक-एक छूरा हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
26 मार्च 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर ईमली बाजार चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
3/5
गफ्फुर खां की बजरिया निवासी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment