Tuesday, March 26, 2019

क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 05 अंतर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरफ्तार।


·       
  • ·        आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 किलो गांजा कीमती करीबन 8 लाख रूपये, बरामद।
  • ·        घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट तथा 01 वेगनआर, कार बरामद।
  • ·        कार में बनी गोपनीय डिक्की में छुपाकर ले जाते थे गांजा,  कई जिलों में करते थे सप्लाय।
  • ·        आरोपियों पर पूर्व में भी दर्ज है कई अपराध।


इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र इंदौर (शहर) व्दारा इन्दौर में अवैध मादक पादर्थों की गतिविधयों में संलिप्त, तस्करों तथा इनकी खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको समस्त अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों तथा गिरोहों के बारे में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
            इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि  कुछ लोग बड़ी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर 02 अलग अलग चार पहिया वाहनों से आ रहे हैं तथा इंदौर शहर में थाना भंवरकुआ तथा जूनी इंदौर क्षेत्र में सप्लाय करने के लिये जाने वाले हैं। क्राईम ब्रांच की टीमों ने प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ आईटी पार्क चौराहे के पास नाका बंदी की, तथा क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम ने थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ मिलकर गुलजार चौकी के सामने माणिक बाग रोड पर स्टापर लगाकर चेंकिंग शुरू की जिसमें आई टी पार्क चौराहें पर महू तरफ से आती हुई एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार क्रमाँक MP09 CL 6626 को रोककर उसकी संदेह के आधार पर तलाशी ली, जिसमें एक प्लास्टिक की भरी हुई बोरी मिली जिसपर उत्तम बीएपी छपा था बोरी को खोलकर देखने पर उसमें 10 पैकैट टेप से पैक किये हुये रखे मिले उक्त पैकेटों को खोलकर पुलिस ने देखा तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
                                कार में सवार तीनों युवकों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम (1) जितेन्द्र उर्फ जीतू बुंदेला पिता श्यामसिंह बुंदेला उम्र 44 साल निवासी 89/3 शिव शक्ति नगर कॉलोनी मोहन नगर उज्जैन (2) संदीप शर्मा पिता उपेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 33 साल निवासी 29 एकता नगर नानाखेडा उज्जैन एवं (3) सचिन उर्फ लव पिता शैलेन्द्र चोपड़ा उम्र 23 साल निवासी 154 नमक मण्डी उज्जैन का होना बताया। तीनों व्यक्तियों से गांजे के परिवहन के संबंध में दस्तावेज तलब किये गये जोकि उन्होंनें स्वयं के पास नहीं होना बताया। आरोपियों के कब्जे से 01 बोरी भर अवैध गांजा बरामद हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत्‌ जप्त किया जाकर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपीगणों से सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमाँक डच्09 ब्स् 6626 भी जप्त की गयी। आरोपीगणों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना भंवरकुआं में अपराध क्रमाँक 227/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
               इसी प्रकार क्राईम ब्रांच की अन्य टीम गांजा तस्करों को पकड़ने के लिये थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ गुलजार चौकी के सामने माणिक बाग रोड पर स्टापर लगाकर चेंकिंग कर रही थी इसी दौरान दो व्यक्ति सिल्वर रंग की वेगन आर कार क्रमाँक MP09 CL 6626 से आये जिसे पुलिस टीम द्वारा स्टॉपर लगाकर रोका तो उक्त कार चालक कार को स्पीड से भगाकर ले जाने लगा जिसे पुलिस टीम ने तव्रित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर धरदबोचा। कार में सवार दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने अपने नाम (1) सुनील पिता बाबूलाल राठौर उम्र 44 साल निवासी चंपाकुडी बहादुर गली उज्जैन व (2) अक्षय पिता रविन्द्र बोधीले उम्र 22 साल निवासी एस एच 138 डांचा भवन उज्जैन का होना बताया। संदेह के आधार पर उक्त कार की तलाशी ली जिसमें से अवैध गांजा बरामद हुआ जोकि आरोंपियों ने कार की आगे की दोनों सीटों के नीचे गोपनीय डिक्की बनवाकर छुपाकर रखा था।
              दोनों आरोपीगणों  सुनील व अक्षय के कब्जे से चार पहिया वाहन वेगन आर कार क्रमाँक MP 13 CC 2346 तथा अवैध गांजा जप्त कर, आरोपीगणों को थानाजूनी इंदौर के अपराध क्रमाँक 156/19 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
             आरोपी जितेन्द्र बुंदेला निवासी शक्ति नगर उज्जैन ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा 5 वीं तक पढ़ा है तथा उज्जैन क्षेत्र में गांजा बेचने का काम करता रहा है आरोपी इंदौर में गांजे की कीमत मंहगी मिलने पर यहां गांजा सप्लाय करना चाह रहा था जिसे पुलिस टीम ने सूचना प्राप्त होने पर धरदबोचा। आरोपी जितेन्द्र के विरुध्द थाना चिमनगंज में मारपीट,  लडाई झगडे, सट्टे, हत्या का प्रयास, हत्या जैसे दर्जन भर से अधिक अपराध विभिन्न शहरों में पंजीबद्ध है आरोपी पर लसूड़िया थाने में भी एन डी पी एस एक्ट का 01 अपराध पूर्व में पंजीबध्द किया जा चुका है। आरोपी वर्तमान मे जमानत पर रिहा हुआ था तथा जमानत पर छूटने के बाद पुनः गाँजे की तस्करी करने लगा था। आरोपी ने बताया की रंगपंचमी के त्यौहार पर इंदौर शहर में गाँजे की मांग अधिक होती है जिसमें अधिक कीमत प्राप्त होती है इसलिये वह अपने बहनोई संदीप शर्मा एवं मित्र लव के साथ गाँजा बेचने हेतु निकला था।
             आरोपी संदीप शर्मा ने पूछताछ पर बताया की वह उज्जैन का रहने वाला है तथा कक्षा7वीं तक पढा है। संदीप रिश्ते मे आरोपी जितेन्द्र का जीजा लगता है तथा उसके साथ ही गाँजा की खरीदी बिक्री का काम करता है। आरोपी संदीप शर्मा पर विभिन्न प्रकार के आधा दर्जन अपराध उज्जैन जिले के थानों मे पंजीबध्द है तथा आरोपी संदीप शर्मा इन्दौर में भी पूर्व मे एटीएम से पैसे चोरी करने के अपराध मे थाना जूनी इंदौर थाने पुलिस की कार्यवाही में जेल मं निरूद्ध हुआ था।
            आरोपी सचिन उर्फ लव ने पूछताछ पर बताया की वह कक्षा 12वी तक पढा है तथा अमेजन कंपनी मे डिलीवरी बॉय का काम करता है। आरोपी सचिन अमेजन कंपनी से काम छूट जाने से उसके मित्र आरोपी जितेन्द्र के साथ गाँजा सप्लाय करने का काम करने लगा था।
            आरोपी सुनील राठौर ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा 5 वीं तक पढा है तथा रेडिमेड कपड़े सिलने का काम करता है। सुनील ने बताया की उसकी बीवी एवं बच्चे पैसों की तंगी के कारण उसे छोड़कर चले गये थे इसलिये उसने पैसे कमाने की लालच में अपने दोस्त अक्षय के साथ मिलकर गाँजे की तस्करी करना शुरू कर दी थी।
            आरोपी अक्षय ड्रायवरी का काम करता है जोकि अपने साथी सुनील राठौर के साथ गाँजे की खरीदी बिक्रीका काम करने लगा था। आरोपी के विरुध्द थाना चिमनगंज में उज्जैन में मारपीट एवं हत्या के प्रयास के 02 मामले पंजीबध्द है।
            आरोपीगणों ने पूछताछ पर बताया कि वह बड़ी मात्रा मे उज्जैन, देवास तथा इंदौर के कुछ क्षेत्रों में गांजे की तस्करी करते थे। क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये गांजा सप्लाय करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की गई है। आरोपीगणों से अन्य तस्करों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिनसे अन्य तस्करों के सुराग मिलने की संभावना हैं।



No comments:

Post a Comment