Sunday, February 17, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 102 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 102 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

25 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 17 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 118 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2019-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नंदराम पिता गोविंद अहिरवार, लोकेंद्र पिता महेंद्र सुनहरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्री सिद्धेश्वर ढाबें के पास एबी रोड मांगलिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विरेंद्र पिता मगनलाल कोष्ठी, दशरथ पिता चदंरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचें महेश टी स्टाल और अग्निब्राण प्रेस के नीचें से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 4/2 स्नेहलतागंज निवासी दीपक पिता रघुनाथ पाटील और 127 विष्णुपुरी कालोनी निवासी ओमप्रकाश पिता राममुर्ती शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोदी के झाड के नीचें मराठी मोहल्ला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 80/2 न्यु मराठी मोहल्ला निवासी कपिल पिता सतीश चंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 22.45 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर कालू चाय की दुकान के पास भमौरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 82/3 नादिया नगर एमआईजी आस्था टाकीज के पास इंदौर निवासी दिनेश पिता धन्नालाल गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रू. कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाकिजा कालोनी के आगें खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 150 तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी खालिद पिता अब्दुल रसिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड के किनारें संघवी कालेज के पास बिचौली मर्दाना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम अंबामोलिया थाना खुडैल इंदौर निवासी दशरथ पिता भागीरथ पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परइलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स की दीवार से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मारूती नगर बाणगंगा थानें के पास इंदौर निवासी मनीष पिता घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिस पेट्रोल पंप के पास भील कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 140 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी कुनाल पिता किशोर डामोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खडे गणपति के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, और 7बी कमला नेहरू कालोनी निवासी युवराज पिता घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भौई मोहल्ला माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 50 भौईमोहल्ला निवासी बसंतीगबाई पति मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 43 गोविंद कालोनी निवासी ऋषि पिता मुकेश पांडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फुलमंडी के सामनें अमितेष नगर निवासी प्रकाश पिता स्व गंगाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौमटगिरी पर्वत के पास अरिहंत नगर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नावदा पंथ निवासी नवलसिंह पिता नरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबीरोड भेरू घाट के पास मानपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रकाश पिता रामचंद्र प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाथ मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 159 आदिनाथ नगर हीरानगर इंदौर निवासी महेश पिता सीताराम को पकडा गया।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 कों 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गौदाम शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 272/2 नेहरू नगर पाटनीपुरा इंदौर निवासी नितीन पिता शकंरलाल वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैधहथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 398/11 इंदौर निवासी राहुल पिता राजु मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह ग्राउंड के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 123 गांधीनगर खजराना इंदौर निवासी शाकिर उर्फ लाला पिता खलील खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास अंग्रजी शराब दुकान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यु हिना पैलेस कालोनी खजराना इंदौर निवासी सद्दाम पिता अजगर पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2019 को 20.10 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार मेन रोड कब्रीस्तान के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 66 भिस्ती मोहल्ला निवासी परवेज पिता अब्दुल रसूल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।   


                 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment